19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर भड़के ग्रामीण, लातेहार के महुआडांड़ थाना का किया घेराव

हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज लातेहार के महुआडांड़ क्षेत्र के आठ गांवों के ग्रामीणों ने थाना का घेराव किया. वहीं, थाना प्रभारी पर अारोप भी लगाए. इस मामले में थाना प्रभारी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.

Jharkhand News: लातेहार जिला अंतर्गत महुआडांड़ थाना क्षेत्र के आठ गांव के ग्रामीणों ने थाना का घेराव किया. ग्रामीणों का आरोप है कि हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. विश्रामपुर, शाहपुर, बोडाकोना, नगर प्रतापपुर, कुरो, उदालखाड़, दातुखाड़ एवं डूमरडीह गांव के ग्रामीणों ने थाना का घेराव किया.

सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने महुआडांड़ थाना का किया घेराव

इससे पूर्व बुधवार को कुरो गांव में ग्रामीणों की एक बैठक हुई. इस बैठक में गत 16 अगस्त की रात कुरो निवासी रेमोन गिद्ध (23 वर्ष) की हुई हत्या मामले में पुलिस की धीमी कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की गयी. साथ ही महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव पर भी कई सवाल खड़े किये गये. इसके बाद हजारों की संख्या में आठ गांव के ग्रामीणों ने महुआडांड़ थाना का घेराव किया.

थाना प्रभारी ने आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी का दिया आश्वासन

इस दौरान परहाटोली पंसस निर्मला टोप्पो, मुखिया रीता खलखो, चंपा पंचायत की मुखिया सुषमा कुजूर, आदिवासी नेता लुईस कुजूर, पूर्व जिला परिषद मनिना कुजूर के नेतृत्व में विरोध जूलूस निकाला गया, जूलूस रामपूर, डीपाटोली होते नारे लगाते हुए थाना परिसर पहुंचा एवं थाना का घेराव किया गया. वहीं, थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने जुलूस में शामिल जन प्रतिनिधियों एवं मृतक की पत्नी को बुलाकर उनसे बात कि और जल्द ही गिरफ्तार का आश्वासन दिया.

Also Read: धनबाद के बाघमारा में अतिक्रमण नोटिस भेजने से नाराज लोगों ने अंचल कार्यालय में किया प्रदर्शन

क्या है मामला

मालूम हो कि 17 अगस्त को उदालखाड़ गांव के जंगल से रेमोन गिद्ध का शव मिला था. सर में धारदार हथियार से हमला किया गया था. हत्या करके शव जंगल में फेंका गया था. शव होने की खबर उदालखाड़ के ग्रामीणों द्वारा महुआडांड़ थाना को दी गई थी. थाना प्रभारी आशुतोष यादव दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की गई. पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया था.

आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी, तो करेंगे नेशनल हाइवे जाम

इस मामले में मृतक की पत्नी मेरी ग्रेस बेक ने न्याय की मांग की. कहा कि थाना प्रभारी को स्पष्ट बताया गया कि मेरे पति उदालखाड़ किस व्यक्ति से मिलने गये थे, फिर भी अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. वह तीन बजे घर से निकले, लेकिन उसके बाद से नहीं लौटे अौर 17 अगस्त को शव मिला. वहीं, पंसस निर्मला टोप्पो ने कहा कि पुलिस अनुसंधान में भारी लापवाही बरत रही है. जानबूझ कर आरोपियों को नहीं पकड़ा जा रहा है. आदिवासी नेता लुईस कुजूर ने कहा कि थाना प्रभारी जातिवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो हम NH-9 को जाम करने को मजबूर होंगे.

थाना प्रभारी ने ग्रामीणों के आरोप को बताया निराधार

इधर, ग्रामीणों द्वारा थाना प्रभारी पर लगाये गये आरोपों के सिरे से खारिज करते हुए उन्होंने कहा उनके ऊपर लगाए गए आरोपी बेबुनियाद है. अनुसंधान चल रहा है. किसी के दबाव में आकर गिरफ्तारी नहीं होती. पुलिस ईमानदारी से अपना काम कर रही है. उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि उन्हें न्याय मिलेगा.

Also Read: झारखंड के 38 हजार आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के चेहरे पर खुशी, CM हेमंत सोरेन ने बढ़ायी राशि

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें