Aligarh News: अलीगढ़ में पुलिस से हाथापाई कर वारंटी को छुड़ा ले गए ग्रामीण, 7 हिरासत में, तेज हुई धरपकड़
अकराबाद के गांव नर्रऊ में अतेंद्र कुमार के नाम वारंट था. दो पुलिस वाले सिविल ड्रेस में वारंटी को पकड़ने गए थे. वारंटी को पकड़ भी लिया था. मगर परिवार वालों ने विरोध करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही गांव वालों ने भी दबंगई दिखाते हुए वारंटी को छुड़ा लिया.
Aligarh News: अलीगढ़ के विजयगढ़ थानांतर्गत गांव नर्रऊ में वारंटी को छुड़वाने के लिए दबंगों ने पुलिस से हाथापाई की और वारंटी को छुड़वा ले गए. मामले में 7 को हिरासत में लिया गया है.
सबसे पहले परिजनों ने किया विरोध
जानकारी के मुताबिक, अकराबाद के गांव नर्रऊ में अतेंद्र कुमार के नाम वारंट था. दो पुलिस वाले सिविल ड्रेस में वारंटी को पकड़ने गए थे. वारंटी को पकड़ भी लिया था. मगर परिवार वालों ने विरोध करना शुरू कर दिया. इसके साथ ही गांव वालों ने भी दबंगई दिखाते हुए वारंटी को छुड़ा लिया. इस बीच उन्होंने पुलिसकर्मियों से हाथापाई भी की. गांमीणों की पुलिस से हाथापाई की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी वहां भेजी गई. वारंटी को छुड़ाने और पुलिस से हाथापाई करने के आरोप में 7 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
हमले की घटना को नकार रही पुलिस
वारंटी को छुड़ाकर ले जाने पर पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में ले लिया है. फिर भी पुलिस किसी भी प्रकार के हमले की घटना को स्वीकार नहीं कर रही है. सीओ सुमन कनौजिया का कहना है कि पुलिस की ओर से किसी भी तरह की अभद्रता नहीं की गई. वारंटियों को पकड़ने का अभियान चल रहा है. अतेंद्र के नाम भी वारंट था. इसी आधार पर पुलिस उसे पकड़ने गई थी. आरोपित को पकड़ लिया था, तभी लोगों में विरोध करते हुए छुड़ा लिया.
रिपोर्ट : चमन शर्मा