धनबाद : न्यू मधुबन कोलवाशरी प्रबंधन की वादाखिलाफी से ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों का कहना है कि प्रबंधन द्वारा हटाये गये पांच मजदूरों को फिर से काम पर रखने के अलावा अन्य बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग पर पीओ राजेश कुमार ने मंगलवार की शाम आश्वासन दिया था, लेकिन बुधवार को प्रबंधन ने वार्ता नहीं की.
बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र की न्यू मधुबन कोलवाशरी में प्रबंधन की वादाखिलाफी के विरोध में खानुडीह के ग्रामीणों का चक्का जाम आंदोलन बुधवार को दूसरे दिन जारी रहा. इस दौरान वाशरी का संचालन कर रही चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कस लिमिटेड कंपनी के कर्मियों व आंदोलनकारियों के बीच जमकर नोकझोंक हुई. आंदोलन के कारण मजदूरों को वापस लौटना पड़ा. ग्रामीणों ने मेन गेट पर ताला जड़ कर कांग्रेस व झामुमो पार्टी का झंडा लगा दिया था.
आंदोलन से काम ठप : आंदोलन के कारण न्यू मधुबन कोल वाशरी में दो दिनों से काम ठप है. चेन्नई राधा इंजीनियरिंग वर्कस के प्रबंधन ने ऑफिस बंद दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रबंधन द्वारा हटाये गये पांच मजदूरों को फिर से काम पर रखने के अलावा अन्य बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग पर पीओ राजेश कुमार ने मंगलवार की शाम आश्वासन दिया था, लेकिन बुधवार को प्रबंधन ने वार्ता नहीं की. इसके कारण दूसरे दिन वाशरी का चक्का जाम करना पड़ा. मौके पर पिंकू पांडेय, शंकर महतो, अंजन पांडेय, सुरेश महतो, राजेश महतो, कुलदीप मांझी, अमृत मांझी, बिरबल मांझी, गोविन्द मांझी, आकाश हाड़ी, गौतम रविदास आदि थे.
पीओ ने की थाने में शिकायत
न्यू मधुबन कोल वाशरी के परियोजना पदाधिकारी राजेश कुमार ने ग्रामीण गोपाल महतो, पिंकू पांडेय, शंकर महतो, अंजन पांडेय, सुरेश महतो, राजेश महतो सहित अन्य 25-30 अन्य के खिलाफ अनावश्यक रूप से सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, मजदूरों को कार्य स्थल पर जाने से रोकने तथा काम बाधित करने का आरोप लगाते हुए बाघमारा थाना में शिकायत की है. पुलिस छानबीन कर रही है.
Also Read: धनबाद : पुलिस ने दौड़ा कर साइबर क्राइम में संलिप्त होमगार्ड को किया गिरफ्तार