औरंगाबाद में जांच करने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने बोला हमला, दो घायल
जिले के बारुण थाना क्षेत्र के सरंगा गांव में जमीनी विवाद मामले में जांच करने गयी पुलिस टीम पर गांव वालों ने जानलेवा हमला बोला दिया. इस हमले में बारुण थाने के सब इंस्पेक्टर देवनारायण प्रसाद व होमगार्ड राम विद्या शर्मा घायल हो गये, जबकि अन्य जवान जान बचाकर भाग निकले.
औरंगाबाद. जिले के बारुण थाना क्षेत्र के सरंगा गांव में जमीनी विवाद मामले में जांच करने गयी पुलिस टीम पर गांव वालों ने जानलेवा हमला बोला दिया. इस हमले में बारुण थाने के सब इंस्पेक्टर देवनारायण प्रसाद व होमगार्ड राम विद्या शर्मा घायल हो गये, जबकि अन्य जवान जान बचाकर भाग निकले.
घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गयी है. इसके बाद जिला मुख्यालय से भारी संख्या में पुलिस बलों को घटनास्थल पर भेजा गया है. एसडीपीओ अनुप कुमार, इंस्पेक्टर एके साहा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं.
हमला करने वाले ग्रामीणों की तलाश की जा रही है. पुलिस सूत्रों की माने तो गांव में कुछ लोगों के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. उसी मामले में जांच करने के लिए पुलिस गयी हुई थी. जैसे ही पुलिस की टीम गांव में पहुचीं, वैसे ही ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
posted by ashish jha