धनबाद के पुटकी में कोयला लदे हाइवा को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंपा

जानकारी के अनुसार माइंस या कोल डिपो में कोयला लोड कराने के पूर्व फिर लोड कराने पश्चात वाहन को कांटा कराना पड़ता है. जबकि पकड़े गये हाइवा का लोडिंग के पूर्व व बाद में कांटा नही हुआ था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2023 6:49 AM

धनबाद : पुटकी दो नंबर पुल के समीप शुक्रवार को ग्रामीणों ने बिना कांटा कराये कोयला लदे हाइवा (जेएच 10सीएल 9343) को पकड़ कर पुटकी पुलिस को सौंप दिया. मौके से हाइवा चालक फरार हो गया. जानकारी के अनुसार बीसीसीएल पीबी एरिया अंतर्गत गोपालीचक कोलियरी के अधीनस्थ कार्यरत पुटकी 17 नंबर में संचालित आउटसोर्सिंग से कोयला लोड कर करकेंद कांटा घर की ओर गया. लेकिन कांटा किये बगैर ही हाइवा बोकारो की ओर जाने लगा. इसके बाद ग्रामीणों को संदेह हुआ, तो उन्होंने पुटकी दो नंबर पानी टंकी के पास रोक हाइवा को रोक दिया.

बगैर कांटा कराये ले जाया जा रहा था कोयला, मामला दर्ज

हाइवा रुकते ही ड्राइवर उतर कर फरार हो गया. सूचना पाकर पुटकी थाना की गश्ती दल के एसआइ बाबुधन सोरेन पहुंचे और हाइवा को जब्त कर थाना ले आये. हाइवा में करीब 17 टन कोयला लदा है. जानकारी के अनुसार माइंस या कोल डिपो में कोयला लोड कराने के पूर्व फिर लोड कराने पश्चात वाहन को कांटा कराना पड़ता है. जबकि पकड़े गये हाइवा का लोडिंग के पूर्व व बाद में कांटा नही हुआ था. इस संबंध में पुटकी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी जगदेव पाहन तिर्की ने बताया कि वाहन मालिक व चालक पर मामला दर्ज कर लिया गया है.

Also Read: धनबाद : गोविंदपुर क्षेत्र में दो स्थानों पर खनन टास्क फोर्स ने मारे छापे, 32 टन अवैध कोयला जब्त

Next Article

Exit mobile version