तालाब में मृत मिली बच्ची के परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता को गांव के बाहर स्थानीय लोगों ने खदेड़ा

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के जंगीपाड़ा के श्रीहट्ट इलाके में सातवीं की छात्रा का शव तालाब में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सातवीं की छात्रा विजया दशमी की रात से लापता थी. आपदा प्रबंधन विभाग की टीम द्वारा गांव के विभिन्न जलाशयों में साइकिल की तलाशी की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2022 12:49 PM
an image

पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के जंगीपाड़ा के श्रीहट्ट इलाके में सातवीं की छात्रा का शव तालाब में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मृत छात्रा के परिवार का आरोप है कि उसके साथ रेप किया गया और उसकी हत्या कर दी गई. सातवीं की छात्रा विजया दशमी की रात से लापता थी. रविवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल इलाके में परिजनों से मिलने गया था, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें गांव में न केवल प्रवेश करने से रोका , बल्कि ग्रामीणों के एक वर्ग ने कांग्रेस नेताओं का पीछा किया और गांव से बाहर खदेड़ दिया.

Also Read: भ्रष्टाचार के मामले में शुभेन्दु अधिकारी के भाई सौमेंदु को दूसरी बार पूछ-ताछ के लिये बुलाया गया थाने
आक्रोश में आये स्थानीय लोग 

श्रीहट्ट इलाके के लोगों का आरोप है कि राजनीतिक पार्टियां सिर्फ अपने स्वार्थ के लिये मृतक के परिजनों से मिलने आई है. हमें ऐसे लोगों के समर्थन की जरुरत नहीं है.प्रशासन आम आदमी के साथ नहीं हैं.मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों का कहना है कि हमें प्रशासन से कोई उम्मीद नहीं है हमारी बेटी चली गई अब हमें कुछ नहीं करना है. गौरतलब है कि दुर्गापूजा के दौरान वह पूजा घूमने निकली थी इस दौरान ही वह लापता हो गई और बाद में उसका शव तालाब में मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

आपदा प्रबंधन विभाग छात्रा की साइकिल की तलाश में जुटी

मृतक छात्रा का दावा है कि जब वह लापता हुई तो उसके साथ एक साइकिल थी. रविवार से ही आपदा प्रबंधन विभाग छात्रा की साइकिल की तलाश में जुटी हुई है.इसके अलावा पुलिस ने ड्रोन की मदद से विभिन्न इलाकों में भी तलाशी अभियान चलाया. पुलिस का मानना ​​है कि छात्रा की साइकिल मिली तो जांच में तेजी आएगी. हुगली के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमनदीप ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. जल्द ही छात्रा की रहस्मयी मौत के कारणों का पता चल जाएगा.

Also Read: West Bengal : कार्निवाल से पहले रेड रोड पर हुआ हादसा, झांकी से टकराई कुणाल घोष की टैक्सी

Next Article

Exit mobile version