Giridih news: गिरिडीह के राजधनवार के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चुंजखो में जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र बनाने के एवज में पैसा मांगने व एमडीएम में गड़बड़ी बरतने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. स्थानीय मुखिया कार्तिक पासवान, माले नेता क्यूम अंसारी तथा स्कूल अध्यक्ष नौशाद आलम के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्कूल के सचिव जावेद अंसारी पर सरकार के नियमों के विपरीत विद्यालय के संचालन करने का आरोप लगाया.
दरअसल, ग्रामीणों ने बताया कि चार दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें स्पष्ट दिखा रहा है कि स्कूल के सचिव की ओर से बच्चों के जाति, आवासीय व आय प्रमाण पत्र के लिए 120 रुपये मांगा जा रहा है. वहीं सप्ताह में बच्चों को दो दिन अंडा दिया जाना है, लेकिन अंडा नहीं दिया जाता है. इसके अलावा मेनू के अनुसार भोजन भी नहीं दिया जाता है. इसी को लेकर हंगामा किया गया. इधर, बुधवार को जब ग्रामीण स्कूल पहुंचे तो एक से पांच क्लास तक में मात्र 62 बच्चे ही मिले. रसोइया वसीहन खातून ने बताया कि सात किलो चावल व एक किलो दाल बना है. ग्रामीणों ने सचिव पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.
Also Read: दलहन में गिरिडीह को आत्मनिर्भर बनाने में जुटा विभाग, किसानों को प्रोत्साहित कर रहे अधिकारी
इस बाबत सचिव के पूछे जाने पर आरोप को गलत बताया. माले नेता क्यूम अंसारी ने कहा कि उक्त विद्यालय की जांच होनी चाहिए और दोषी सचिव पर कार्रवाई होनी चाहिए. अन्यथा हमलोग उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
Also Read: गिरिडीह के शिवम स्टील ग्रुप के कई ठिकानों पर सेंट्रल GST का छापा, जानें पूरा मामला
मौके पर अब्दुल अंसारी, मोजीन अंसारी, अब्दुल कुद्दूस, दाऊद अंसारी, महताब आलम, चांद रशीद, आलम अंसारी, मुबारक अंसारी, सत्तार अंसारी, राहवर अंसारी, अख्तर अंसारी, शहाबुद्दीन, समशुद्दीन, गैनी, जावा खातून, मरिया खातून, बुटनी खातून आदि मौजूद थे.