पुलिस को अपहरणकर्ता समझ ग्रामीणों ने खदेड़ा, जीप को पलटा

विवाहिता को प्रेमी साथ गिरफ्तार कर लाने के दौरान सादे ड्रेस में रही तेलंगाना पुलिस को ग्रामीणों ने अपहरणकर्ता समझ खदड़ दिया और पुलिस के वाहन को पलट दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2020 10:08 AM

रोहतास : विवाहिता को प्रेमी साथ गिरफ्तार कर लाने के दौरान सादे ड्रेस में रही तेलंगाना पुलिस को ग्रामीणों ने अपहरणकर्ता समझ खदड़ दिया और पुलिस के वाहन को पलट दिया. घटना कोचस थाना क्षेत्र में रविवार की शाम घटी. जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के जिला मेडचल के चर्गीचेरियां गांव की 24 वर्षीया विवाहिता को बक्सर जिले के धनसोई थाना क्षेत्र के मोहरीहां गांव निवासी 20 वर्षीय रामजी राम उर्फ राजू तेलंगाना से लेकर फरार हो गया था.

उसकी खोज करते तेलंगाना पुलिस बक्सर पहुंची थी. दोनों को तेलंगाना पुलिस ने राजू के फुआ के घर बक्सर जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के मांगेपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया. दोनों प्रेमी युगल को लेकर श्रीभारती के भाई गांधी, देवर तिरुपति, चालक राकेश कुमार के साथ तेलंगाना पुलिस कोचस के रास्ते लौट रही थी, तभी जिले के बॉर्डर में प्रवेश करने पर रामजी उर्फ राजू लघुशंका के बहाने वाहन से उतर गया. इसके बाद वह वाहन में बैठने से इन्कार करते हुए हंगामा करने लगा.

पुलिस वालों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठाया, तो आसपास के ग्रामीण पुलिस वालों को अपहरणकर्ता समझ गये और शोर मचा पुलिस बल को खदेड़ने लगे. इस संबंध में तेलंगाना के मेडचल थाने के कांस्टेबल रामचंद्र व पंचालिंगम ने बताया कि श्रीलता भारती विवाहिता है. इसके दो बच्चे बेटा सांई व बेटी श्री की है. श्रीलता की शादी शीनू श्री निवास से वर्ष 2007 में हुई है. दोनों पति पत्नी श्री सांई प्लास्टिक कंपनी चेंगीचेरबा में काम करते थे. जहां वर्ष 2018 में राजू फैक्टरी में मोल्डिंग का कार्य करने पहुंचा. कुछ दिनों पूर्व कंपनी ने राजू को निकाल दिया था.

Next Article

Exit mobile version