Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत हरिभंजा से रिडिंग जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य पिछले दो माह से बंद है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन इस सड़क का शिलान्यास एक नवंबर, 2022 को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने किया था. शिलान्यास के बाद करीब 15 दिन तक पुराने पिच को उखाड़ने से लेकर समतलीकरण का कार्य किया गया. इसके बाद से सड़क का निर्माण कार्य ठप है. वर्तमान में उक्त सड़क पर उड़ती धूल से स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीर परेशान हैं. लोगों को आवागमन में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सड़क नहीं बनने से दूसरे रास्ते जाने को विवश हैं लोग
हरिभंजा से रिडिंग जाने वाली सड़क के नहीं बनने से अब लोग दूसरा रास्ता से जाने को विवश हैं. स्थानीय लोगों में ठेकेदार से लेकर विभाग के प्रति भी नाराजगी देखी जा रही है. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरु कराने के साथ साथ नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराने की मांग की है. पिछले दिनों ग्रामीणों ने इसकी शिकायत केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एवं स्थानीय विधायक दशरथ गागराई से भी की है.
दर्जनों गांव के ग्रामीण करते हैं आवागमन
मालूम हो कि इस रास्त से हरिभंजा एवं रिंडिंग पंचायत के करीब एक दर्जन गांवों के लोग आवागमन करते हैं. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब 77.83 लाख की लागत से बन रही 1.12 किमी लंबी इस सड़क का निर्माण कार्य 30 मार्च, 2023 तक पूर्ण करना है. जबकि अगले पांच वर्षों तक ठेकेदार को ही सामान्य अनुरक्षण से संबंधित कार्य करना है. इधर, विभागीय अधिकारी भी इस पर कुछ कहने से बचते दिख रहे हैं.