झारखंड : पश्चिमी सिंहभूम के इस गांव के ग्रामीणों ने चुनाव का किया बहिष्कार, कहा- रोड नहीं तो वोट नहीं
पश्चिमी सिंहभूम के लखिरामसाई गांव में सड़क नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं. श्रमदान कर आधा किलोमीटर सड़क चलने लायक तो बनाया लेकिन, नाराजगी ऐसी कि आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की.
Jharkhand News: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत हुडागंदा पंचायत के लखीरामसाई में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. सड़क और पेयजल की समस्या से हमेशा दो-चार होते हैं. अब ग्रामीणों ने सड़क नहीं होने पर चुनाव बहिष्कार की घोषणा की. हालांकि, ग्रामीणों ने श्रमदान कर आधा किलोमीटर सड़क चलने लायक बनाया.
लखीरामसाई गांव का नहीं हुआ विकास
ग्राम मुंडा धनसिंह मुंडू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने श्रमदान कर चलने लायक सड़क बनाया. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की स्थिति बहुत दयनीय थी. गांव तक बड़े वाहन नहीं पहुंच पाते थे. बीमार पड़ने पर मरीज को काफी मुश्किल से अस्पताल ले जाया जाता है. कई बार इस सड़क में दुर्घटना भी हो चुकी है. वहीं, समाजसेवी दुखन सरदार ने कहा कि अभी तक लखीरामसाई गांव का विकास नहीं हो पाया है. सड़क और पेयजल की घोर समस्या है.
सड़क नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों ने किया ऐलान
ग्रामीणों के मुताबिक, इस क्षेत्र से मंत्री रहने के बाद भी यहां विकास नहीं हुआ है जबकि इस गांव के लोगों ने स्वर्गीय देवेंद्र मांझी के हर आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. मगर अफसोस है कि यहां के लोगों की हालात में कोई बदलाव नहीं हो पाया है. गांव में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है. इसलिए इस बार लोगों ने निर्णय लिया है कि लोकसभा चुनाव के पूर्व अगर इस गांव की सड़क का निर्माण नहीं हुआ, तो यहां के लोग लोकसभा व विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे. सड़क मरम्मत कार्यक्रम में हनुप मुंडू, दुखन सरदार, बुवाए बोदरा, सोनाराम सरदार, धनसिंह मुंडू, पौलुष सोय, राम मुंडू, बिरसा सोय, जॉन ओड़िया, रुइदास सरदार, पतरस ओड़िया, गोपी सरदार, सुखराम बोदरा, कृष्णा सरदार, समीर सरदार, दुर्गी कोड़ा, बालेमा मुंडू, सोनाराम सरदार समेत काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए.
बारिश ने खोली सफाई व्यवस्था की पोल, सड़कों पर बह रहा गंदा पानी
दूसरी ओर, चक्रधरपुर में बेमौसम बारिश ने मंगलवार को शहर के कई इलाकों की सूरत बिगाड़ दी है. नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की भी पोल खोल दी है. मंगलवार को शाम 4.30 बजे से लगभग 25 मिनट तक झमाझम बारिश हुई. बारिश के बाद कई इलाकों में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. शहर के कपड़ा पट्टी, मछली पट्टी, बाटा रोड, पुरानी रांची रोड समेत कई इलाकों में नाली का गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा. जल जमाव से लोग काफी देर तक परेशान रहे. इस व्यवस्था को लेकर नगर परिषद के प्रति लोगों में रोष है.