19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग के बड़कागांव में कोल ब्लॉक की जनसुनवाई का ग्रामीणों ने किया विरोध, बैरंग लौटे अधिकारी

हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव के गोंदलपुरा कोल ब्लॉक का यहां के रैयतों ने विरोध किया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को जनसुनवाई होनी थी, जिसका रैयतों ने हाथों में तख्तियां लेकर मौन धारण कर विरोध किया.

Jharkhand News: हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव प्रखंड के गोंदलपुरा कोल ब्लॉक की जनसुनवाई को लेकर रैयतों ने गांधीवादी तरीके से कोल ब्लॉक नहीं खोलने का अनुरोध किया. बता दें कि इस कोल ब्लॉक का आवंटन अदानी कोल कंपनी को हुआ है. इसी के विरोध में ग्रामीण गोलबंद हुए हैं.

ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 10 अक्टूबर को लोक जनसुनवाई होना था. इसी के तहत हजारीबाग से लेकर बड़कागांव के प्रशासनिक पदाधिकारी, अदानी कंपनी के अधिकारी, पुलिस बल के जवान गोंदलपुरा पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बलोदर में लोक जनसुनवाई स्थल जा रहे थे. लेकिन यहां से सात किलोमीटर पहले ही नयाटांड-टिलहा में ग्रामीणों ने अधिकारियों की गाड़ियों को रोक कर सड़क पर प्रदर्शन करने लगे. इस विरोध प्रदर्शन की खासियत यह थी कि सभी ग्रामीण रैयत मौन रखकर विरोध कर रहे थे. इनके हाथों में कंपनी के विरोध में लिखी हुई तख्तियां थी, जिसपर कंपनी वापस जाओ, लोक जनसुनवाई को रद्द करो सहित अन्य विरोध भरे नारे लिखे हुए थे.

अधिकारियों ने ग्रामसभा में अपनी बात रखने को कहा, रैयतों ने नहीं मानी

इस मौके पर सरकार की ओर से आये हुए पर्यवेक्षक प्रणय कुमार, एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट नवीन भूषण कुल्लू, सुनील कुमार ने कहां कि ग्रामसभा को होने दें. ग्राम सभा में आपको जो कहना है वह लिखित रूप से दें. आपकी मर्जी के खिलाफ कोई कार्य नहीं हो सकता है. इस तरह सड़क पर बैठने से कुछ नहीं होगा. ग्राम सभा में आप पारित करके दें कि आप क्या चाहते हैं. आप कंपनी को जमीन देना चाहते हैं या नहीं. वह लिखित रूप से लिखकर ग्राम सभा में दें. हम लोग जिला प्रशासन को सौंपेंगे. आप लोग वार्ता करें. अधिकारियों के बार-बार वार्ता करने की बात करने पर भी रैयतों ने कुछ नहीं कहा. उन्होंने एक स्वर में कहा कि जो हमें चाहिए तख्तियां पर लिखी हुई है. कंपनी का जोरदार विरोध को देखते हुए कंपनी के पदाधिकारियों को आखिरकार वापस लौटना पड़ा.

Also Read: कोडरमा के एक क्लिनिक में अव्यवस्था देख प्रशासन के उड़े होश, जांच में मिली भारी गड़बड़ी, किया सील

इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर पुलिस निरीक्षक श्याम चंद्र सिंह, बड़कागांव थाना प्रभारी विनोद तिर्की, एसआई राधा कुमारी, जेएसआई अभय कुमार, शैलेंद्र कुमार, सीआई अनोज कुमार, अमीन पंकज कुमार, ब्रह्मदेव रब्बानी, अदानी कंपनी के डीजीएम संजय कुमार, परमानंद महतो, सुनील कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें