29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : ग्रामीणों ने ओबी गिराने से रोका, पीओ पर जानलेवा हमला, पुलिस से नोक-झोंक

धनबाद के सुदामडीह कोलियरी एक्स पैच का ओबी डंप करने का विरोध किया. मामले को लेकर कोयला अधिकारियों में रोष देखने को मिल. पीओ पर जानलेवा हमला का आरोप है. वहीं एक ग्रामीण महिला ने पीओ पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है.

जोड़ापोखर (धनबाद) : बीसीसीएल की सुदामडीह एएसपी कोलियरी की एक्स पैच आउटसोर्सिंग परियोजना का ओवर बर्डेन (ओबी) मोहलबनी बस्ती के समीप डंप किये जाने का ग्रामीणों ने विरोध किया. इस दौरान मौके पर पहुंचे सुदामडीह एएसपी कोलियरी के पीओ अनिल कुमार पर जानलेवा हमला किया गया. वह घायल हो गये. सुदामडीह थाना प्रभारी प्रदीप राणा दलबल के साथ पहुंचे तो आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के साथ भी नोकझोंक की. इस दौरान कुछ युवकों ने थाना प्रभारी पर भी डंडा तान दिया. उसके बाद इलाके के सभी थाना की पुलिस को बुला लिया गया. ग्रामीणों का कहना था कि जिस स्थान पर ओबी डंप किया जा रहा है, वह उनकी रैयती है, जबकि प्रबंधन उक्त जमीन को बीसीसीएल की बता रहा है. दोनों ओर से सुदामडीह थाना में शिकायत की गयी है.

कैसे घटी घटना

मोहलबनी बस्ती के समीप एक भूभाग पर प्रबंधन डोजरिंग कराकर उसपर शनिवार को ओबी गिरवा रहा था. अभी एक वोल्वो ही ओबी डंप किया गया था कि ग्रामीण एकजुट होकर विरोध करने लगे. सूचना पाकर पीओ अनिल कुमार पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. इसी बीच रैयतोंं ने उग्र होकर पीओ के साथ मारपीट की, जिसमें पीओ घायल हो गये. वह जाने लगे तो उनके वाहन पर भी पत्थरबाजी की गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायल पीओ को इलाज के लिए चासनाला स्वास्थ्य केंद्र भेजा. पुलिस ने घटनास्थल से चेतन महतो नामक एक युवक को हिरासत में लिया है.

पीओ ने ग्रामीणों के खिलाफ की शिकायत

इधर, पीओ अनिल कुमार ने इजे एरिया के अधिकारियों के साथ सुदामडीह थाना पहुंच कर ग्रामीणों पर मारपीट व उनके वाहन पर पत्थरबाजी करने की शिकायत की है. आरोप चेतन महतो, विजय महतो, चंदन लाल पर लगाया है. कहा है कि लोगों के पत्थर उनकी आंख के पास लगा है. थाना में उनके साथ एजीएम सुशील कुमार, प्रदीप रार्घोते, बीके पांडेय, संजय कुमार, जीसी मरई, बीटी डे, अभिषेक झा, हंसराज पंजवानी, भरत वैष्णवी, संदीप कुमार, आरके राय, अमित कुमार, निताई मंडल आदि थे.

ग्रामीण महिला ने आवेदन देकर पीओ पर लगायॉ कई आरोप

वहीं ग्रामीणों की ओर से एक महिला ने पीओ अनिल कुमार पर धक्का-मुक्की व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए सुदामडीह थाना में शिकायत की है. इस संबंध में सुदामडीह थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि दोनों ओर से शिकायत मिली है. चेतन महतो नामक युवक को हिरासत में लिया गया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: धनबाद : गर्म ओबी की चपेट में आकर महिला झुलसी, हंगामा, दो घंटे काम ठप कराया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें