14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : कोडरमा में विनय पांडेय हत्याकांड का खुलासा, मां- बेटे ने हत्या कर आत्महत्या का दिया था रूप

कोडरमा के बरसोतियाबर में विनोद पांडेय हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया. विनय की हत्या उसकी पत्नी और बेटे ने मिलकर की. आरोप है कि हादसे के दिन भी विनय पत्नी और मंझले बेटे के साथ मारपीट कर रहा था. इससे नाराज दोनों ने गला दबाकर विनय की हत्या कर दी और आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की.

Jharkhand Crime News: कोडरमा थाना क्षेत्र अंतगर्त बरसोतियाबर में गत 17 जून को 55 वर्षीय विनय पांडेय की मौत मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. इस हत्या का सूत्रधार मृतक की पत्नी और उसका बेटा की निकला. पुलिस के मुताबिक, दोनों ने विनय की हत्या कर शव को पेड़ से लटका कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया था. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों मां-बेटे को जेल भेज दिया है. इस बात की जानकारी एसपी कुमार गौरव ने पत्रकारों को दी.

पत्नी और बेटा विनय हत्याकांड का आरोपी

एसपी कुमार गौरव ने कहा कि बरसोतियाबर निवासी 55 वर्षीय विनय पांडेय ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि मृतक की पत्नी वीणा देवी और पुत्र बिट्टू पांडेय ने गला दबा कर पहले हत्या की. उसके बाद उसके शव को पेड़ से लटका कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया. यही नहीं बाद में शव को आनन-फानन में वहां से हटा कर अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी. लेकिन, पुलिस की तत्परता से इस मामले का खुलासा हो गया.

शराब पीकर हमेशा पत्नी के साथ करता था मारपीट

एसपी ने बताया कि मृतक विनय पांडेय ऑटो ड्राइवर था और हर दिन शराब पीकर घर में पत्नी के साथ मारपीट करता था. घटना के दिन भी वह ऑटाे चलाकर रात में शराब पीकर घर आया और पत्नी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर रहा था. इसका बीच बचाव उसके मंझले बेटे बिट्टू पांडेय ने किया. इसी दौरान दोनों के बीच मारपीट हो गयी. बाद में पड़ोसियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. रात में जब सब लोग सो गए, तो विनय पांडेय अपनी पत्नी और बेटे के साथ फिर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. इससे मां-बेटे को गुस्सा आ गया और रस्सी से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से घर के बगल स्थित पेड़ में रस्सी से सहारे शव को लटका कर आत्महत्या का रूप दिया.

Also Read: झारखंड : हजारीबाग के जगन्नाथ धाम मंदिर में रथयात्रा के दौरान वज्रपात, दो की मौत, एक दर्जन श्रद्धालु घायल

हत्या को आत्महत्या का रूप देने की थी कोशिश

उन्होंने बताया कि 17 जून को जब बरसोतियाबर निवासी विनय पांडेय द्वारा पेड़ से लटक कर आत्महत्या करने की जानकारी मिली, तो पुलिस घटनास्थल पहुंची. लेकिन, पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव को पेड़ से उतार कर घर में लिटा दिया और अंतिम संस्कार की तैयारी करने लगे. पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और अनुसंधान शुरू किया. जांच में पूरी सच्चाई आने के बाद घटना के दूसरे दिन आरोपी पत्नी और पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इधर, पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी के अलावा एसडीपीओ प्रवीण पुष्कर, थाना प्रभारी द्वारिका राम समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें