Tesla के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी EV निर्माता VinFast भारत में लगाएगी प्लांट

विनफास्ट की स्थापना 2017 में हुई थी और यह वियतनाम की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है. कंपनी ने 2021 में 350,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन बेचे थे. विनफास्ट भारत के अलावा अमेरिका, यूरोप और अन्य देशों में भी अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बना रही है.

By Abhishek Anand | January 7, 2024 3:51 PM

वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मैन्युफैक्चरिंग कंपनी विनफास्ट भारत में 2 अरब डॉलर का निवेश करने की योजना बना रही है. यह निवेश तमिलनाडु में इलेक्ट्रिक कार और बैटरी बनाने की इकाई लगाने के लिए किया जाएगा. यह निवेश भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में विदेशी निवेश का एक महत्वपूर्ण कदम है.

Also Read: पहली बार सड़क पर दौड़ती नजर आई Tesla को टक्कर देने वाली Xiaomi की इलेक्ट्रिक कार SU7, वीडियो हुआ वायरल!

तमिलनाडु में लगेगा प्लांट

विनफास्ट की तमिलनाडु परियोजना का लक्ष्य इस क्षेत्र में 1.50 लाख इकाई तक की वार्षिक उत्पादन क्षमता हासिल करना है. उत्पादन इकाई का निर्माण इस साल शुरू होने की उम्मीद है. इस परियोजना से लगभग 3,500 नौकरियों का सृजन होने की संभावना है.

विनफास्ट रखेगा आर्थिक वृद्धि की नींव

विनफास्ट की वैश्विक उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी (बिक्री एवं विपणन) त्रान मेई होवा ने कहा कि यह परियोजना तमिलनाडु समेत पूरे भारत में आर्थिक वृद्धि के लिए एक मजबूत नींव रखेगी. इससे हरित प्रौद्योगिकी की दिशा में भी तेजी आएगी.

Also Read: Tesla नहीं… अब ये है दुनिया की नंबर वन EV Car कंपनी, एलन मस्क की कंपनी को पछाड़ा

इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी का होगा निर्माण

वियतनाम की विनफास्ट का भारत में इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी बनाने की इकाई लगाने का निर्णय भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण विकास है. यह निवेश भारत को इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन में वैश्विक नेता बनने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद करेगा.

विनफास्ट की स्थापना 2017 में हुई थी

विनफास्ट की स्थापना 2017 में हुई थी और यह वियतनाम की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी है. कंपनी ने 2021 में 350,000 से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन बेचे थे. विनफास्ट भारत के अलावा अमेरिका, यूरोप और अन्य देशों में भी अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना बना रही है.

Also Read: Tesla की इलेक्ट्रिक कार में लगी आग को बुझाने में लगे 1,36,000 लीटर पानी! आखिर कितनी सुरक्षित हैं ये गाड़ियां?

Next Article

Exit mobile version