19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विनोबा भावे विवि प्रशासन पर भड़का विद्यार्थियों का गुस्सा, जमकर की नारेबाजी, जानें क्या है वजह

विभावि ने सीबीसीएस लागू होने के बाद 2019 तक विद्यार्थियों को कोर पेपर के साथ केवल एक जेनरिक पेपर की पढ़ाई करायी. इस कारण स्नातक और बीएड कर चुके छात्र विभिन्न नियुक्ति परीक्षाओं से वंचित हो जा रहे हैं.

विनोबा भावे विवि के प्रशासनिक भवन के सामने बुधवार को विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया. यह विरोध विभिन्न नियुक्तियों से वंचित होने के कारण किया गया. प्रशासनिक भवन के पास जमा सैकड़ों विद्यार्थियों विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और विवि की नीतियों की आलोचना की. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे धर्मेंद्र कुमार, जीवन कुमार यादव, अभिषेक कुमार और अमित कुमार ने बताया कि विभावि द्वारा 2015 से 2019 तक सीबीसीएस सिस्टम के तहत उत्तीर्ण लगभग 80 हजार विद्यार्थी शिक्षक नियुक्ति, टीजीटी, लैब असिस्टेंट जैसी परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पा रहे हैं.

विभावि ने सीबीसीएस लागू होने के बाद 2019 तक विद्यार्थियों को कोर पेपर के साथ केवल एक जेनरिक पेपर की पढ़ाई करायी. इस कारण स्नातक और बीएड कर चुके छात्र विभिन्न नियुक्ति परीक्षाओं से वंचित हो जा रहे हैं. विभावि की गलती के कारण विद्यार्थियों का भविष्य बर्बाद होने को है. इस विषय को लेकर विभावि प्रशासन को पूर्व में कई बार मांग पत्र सौंपा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इस कारण बुधवार को सैकड़ों छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया.

राज्यपाल से मिलेंगे परीक्षा नियंत्रक :

विभावि के पदाधिकारियों ने विरोध कर रहे विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि वे राज्यपाल, उच्च शिक्षा विभाग और शिक्षा सचिव को इस विषय से अवगत करायेंगे. 23 मार्च को परीक्षा नियंत्रक स्वयं रांची जाकर इस विषय पर संबंधित अधिकारियों से मिलेंगे और उचित कार्रवाई की मांग करेंगे.

कुलसचिव डॉ बीके गुप्ता ने बताया कि सीबीसीएस पाठ्यक्रम के तहत विद्यार्थियों की पढ़ाई और परीक्षा ली गयी. उन्हें डिग्री भी दे दी गयी है. विद्यार्थियों की समस्या को लेकर परीक्षा नियंत्रक 23 मार्च को राज्यपाल से मिलेंगे.

कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे विवि का घेराव

छात्र प्रतिनिधियों ने कहा है कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दिये गये आश्वासन पर अविलंब कार्रवाई नहीं की गयी, तो जल्द ही विश्वविद्यालय का घेराव किया जायेगा. विरोध प्रदर्शन में नवीन कुमार, अविनाश कुमार, निशा मुस्कान, मीना कुमारी, गीतिका, अजय, रमेश कुमार, दीपक कुमार समेत सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें