पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव से पहले फिर भड़की हिंसा, चार लोग घायल, राज्यपाल को TMC समर्थकों ने दिखाए काले झंडे

स्थानीय लोगों की मानें, तो सीपीआईएम के प्रत्याशी डोमकोल में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान टीएमसी के समर्थकों ने माहौल खराब करने का आरोप लगाया. इससे दोनों पक्षों के बीच झड़प हो गयी. इसमें टीएमसी के 4 कार्यकर्ता घायल हो गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2023 10:29 PM

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने हैं. इससे पहले एक बार फिर हिंसा भड़क गयी. मुर्शिदाबाद जिले के डोमकोल में सोमवार को उस वक्त हिंसा भड़क गयी, जब सीपीआईएम के प्रत्याशी प्रचार के लिए गए थे. चुनाव प्रचार के दौरान तृणमूल और सीपीआईएम समर्थकों के बीच झड़प हो गयी. टीएमसी के समर्थकों ने माहौल खराब करने का आरोप लगाया. दोनों पक्षों के बीच झड़प में बम फेंके गये और फायरिंग की गयी है. इसमें टीएमसी के 4 कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, सिलीगुड़ी में तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ नारेबाजी की.

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव से पहले फिर हिंसा में 4 घायल

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव से पहले एक बार फिर हिंसा भड़क गयी. मुर्शिदाबाद जिले के डोमकोल में सोमवार को चुनाव प्रचार के दौरान तृणमूल और सीपीआईएम समर्थक आपस में भीड़ गए. स्थानीय लोग बताते हैं कि सीपीआईएम के प्रत्याशी डोमकोल में चुनाव प्रचार कर रहे थे. इसी दौरान टीएमसी के समर्थकों ने माहौल खराब करने का आरोप लगाया और भीड़ गए. झड़प के दौरान बमबाजी हुई और फायरिंग की गयी है. इसमें टीएमसी के 4 कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपको बता दें कि 8 जुलाई को पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव होने हैं.

Also Read: 2024 के लोकसभा चुनाव में दिखेगी विपक्षी एकता! पश्चिम बंगाल, यूपी-पंजाब में हैं कई चुनौतियां

राज्यपाल सीवी आनंद बोस को दिखाए काले झंडे

इधर, तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने सिलीगुड़ी में राज्यपाल सीवी आनंद बोस को काले झंडे दिखाए. वे उत्तरी बंगाल के दौरे पर थे और अलग-अलग विश्वविद्यालयों के कुलपतियों (वाइस चांसलर्स) से मुलाकात कर रहे थे. इसी दौरान नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की और काले झंडे दिखाए.

Also Read: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: टीएमसी सांसद शताब्दी राय ने गांगपुर गांव में क्यों खोया आपा?

Next Article

Exit mobile version