बंगाल में चुनावी हिंसा जारी, टीएमसी के हमले से भाजपा कार्यकर्ता का फटा सिर, कई घायल

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा का दौर जारी है. इस बार बांकुड़ा के सोनामुखी में टीएमसी की ओर से बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप है. इस हमले में भाजपा कार्यकर्ता के सिर फटने की बात कही जा रही है. वहीं अन्य घायल भी बताए जा रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2023 1:51 PM

बांकुड़ा, प्रणव बैरागी. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हिंसा का दौर जारी है. ताजा मामला बांकुड़ा का है. बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कराने के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने हमला कर दिया. जिसके बाद दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई.

नामांकन कराने गए थे भाजपा विधायक दिवाकर घारामी

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करीब 7 बजे बाकुड़ा के सोनामुखी में भाजपा विधायक दिवाकर घारामी अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन करवाने के लिए लाइन में खड़े हुए थे, तब तक सब ठीक था. बीजेपी का आरोप है कि जैसे ही पुलिस प्रशासन की टीम वहां से गई, टीएमसी वाले आ धमके और उनके साथ मारपीट करने लगे. इस झड़प में बीजेपी कार्यकर्ता देवशंकर घोष का सर फट गया. वहीं अन्य भी घायल हुए हैं.

शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

बता दें कि बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही लगातार हिंसा की खबरें आ रही है. बीते शुक्रवार रात मुर्शिदाबाद जिले के खड़ग्राम में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना में जहां एक कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली लगने से मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायल हो गए.

शनिवार को भी जारी रहा हिंसा का दौर

इधर पंचायत चुनाव के लिए नामांकनपत्र दाखिल करने के दूसरे दिन शनिवार को भी हिंसा और अराजकता का दौर जारी रहा. विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विपक्षी दलों के उम्मीदवारों को नामांकनपत्र दाखिल करने से रोका. बांकुड़ा, पूर्व बर्दवान, पश्चिम बर्दवान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद जैसे कई जिलों से सत्ताधारी और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई और हिंसा की खबरें भी आईं.

Also Read: बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा से ही हिंसा शुरू, कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, जमकर बरसे अधीर रंजन

Next Article

Exit mobile version