24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के समर्थन में अभय चौटाला ने हरियाणा विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, बोले- दिल्ली में हुई हिंसा के लिए केंद्र जिम्मेदार

Violence During Kisan Tractor Rally नये कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनकारी किसानों का समर्थन करते हुए भारतीय राष्ट्रीय लोकदल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. अभय सिंह चौटाला ने चंडीगढ़ में विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपा दिया है. जानकारी के अनुसार, विधानसभा स्पीकर ने भी उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है.

Violence During Kisan Tractor Rally नये कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनकारी किसानों का समर्थन करते हुए भारतीय राष्ट्रीय लोकदल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को हरियाणा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. अभय सिंह चौटाला ने चंडीगढ़ में विधानसभा स्पीकर को अपना इस्तीफा सौंपा दिया है. जानकारी के अनुसार, विधानसभा स्पीकर ने भी उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है.

भारतीय राष्ट्रीय लोकदल के नेता अभय सिंह चौटाला ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में इस्तीफा देने के बाद केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. अभय चौटाला ने कहा कि जो किसान नेता आंदोलन की अगुवाई कर रहे थे उनके खिलाफ केंद्र सरकार ने मुकदमे दर्ज किए. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को दिल्ली में जो हुआ वह केंद्र सरकार की साजिश थी.

बता दें कि नये कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों को दिल्ली पुलिस ने उनकी मांग को मानते हुए गणतंत्र दिवस समारोह समाप्त होने के बाद तय रास्ते पर ट्रैक्टर परेड निकालने की अनुमति दी थी. लेकिन, किसानों ने तय समय से पहले ही मध्य दिल्ली के लिए कूच किया जिससे हंगामे की स्थिति पैदा हो गयी.

वहीं, समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस की एफआईआर में किसान नेता दर्शन पाल, राजिंदर सिंह, बलबीर सिंह राजेवाल, बूटा सिंह बुर्जगिल और जोगिंदर सिंह उग्रा के नाम है. एफआईआर में बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का भी नाम है.

Also Read: बेलगाम विवाद : सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगे उद्धव ठाकरे, जानें महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच तनातनी की वजह

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें