ओडिशा के संबलपुर में फिर भड़की हिंसा, लगाया गया कर्फ्यू
संबलपुर उप-जिलाधीश ने शहर में शुक्रवार की रात से ही कर्फ्यू लगा दिया है. जिले के 6 थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक कर्फ्यू लागू है. चिकित्सकीय आपात स्थिति के लिए प्रशासन ने किसी भी जिला मुख्यालय अस्पताल में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.
संबलपुर उप-जिलाधीश ने शहर में शुक्रवार की रात से ही कर्फ्यू लगा दिया है. जिले के 6 थाना क्षेत्रों ( टाउन थाना, धनुपाली थाना, खेतराजपुर थाना, अईठापाली थाना, बरेईपाली थाना और संबलपुर के सदर थाना क्षेत्र) में अगले आदेश तक धारा 144 लागू है. कर्फ्यू के दौरान लोगों को घर से बाहर निकलना मना है. हालांकि सुबह 8 बजे से 10 बजे और दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक जरूरी सामान की खरीददारी की अनुमति दी गई है.
चिकित्सकीय आपात स्थिति के लिए प्रशासन ने किसी भी जिला मुख्यालय अस्पताल में हेल्पलाइन नंबर भी (7655800760) जारी किया है. आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी।
हनुमान जयंती में मोटरसाइकिल रैली के दौरान 12 अप्रैल को हुई हिंसा में 10 पुलिसकर्मी घायल हो गये थे
हिंसा तब भड़की थी, जब हनुमान जयंती में लगभग 1000 मोटरसाइकिल सवारों की रैली पर पत्थर फेंके गये, जब वे शहर के धनुपल्ली थानाक्षेत्र अंतर्गत भूदापाडा़ और सुनापली से गुजर रहे थे. हालांकि, अधिकारी ने कहा था, कि हिंसा के सही कारण का पता जांच के बाद चलेगा. एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और दो निरीक्षकों सहित सभी घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले जाया गया था. हिंसा वाली जगह पर अतिरिक्त बल की तैनाती की गयी थी
Also Read: संबलपुर में रैली पर पथराव हिंसा, घायलों में एएसपी, दो इंस्पेक्टर व जवान शामिल
घटनास्थल पर पांच प्लाटून पुलिस बल की तैनाती, निषेधाज्ञा लागू की गई थी
शहर के संवेदनशील इलाके मोतीझरन में रैली पर पथराव होने के बाद शोभायात्रा में साथ चल रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तपन मोहंती समेत धनुपाली थानेदार अनिता प्रधान और टाऊन थानेदार प्रकाश कर्ण समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हो गये थे . उपद्रवियों ने घटनास्थल के पास बाइक, ऑटो, कार के साथ तोड़फोड़ करने समेत और कुछ दुकानों को आग के हवाले कर दिया था.
बढ़ते तनाव के मद्देनजर घटनास्थल पर पांच प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया था . पथराव में घायल पुलिस अधिकारियों और अन्य को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं, शहर के टाउन, धनुपाली, ऐंठापाली, खेतराजपुर आदि इलाके में धारा 144 लागू थी.