Loading election data...

बंगाल में हिंसा फैलाने के लिए जिम्मेदार लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई, भांगड़ में बोले राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने पंचायत चुनाव में हिंसा के पीछे की वजह जानने की कोशिश की. उन्होंने कुछ मतगणना केंद्रों का भी जायजा लिया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि हिंसा फैलाने के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2023 6:02 AM

कोलकाता: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव की मतगणना के दिन यानी मंगलवार की सुबह राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने दक्षिण 24 परगना के भांगड़ का एक बार फिर दौरा किया. भांगड़ भी उन इलाकों में शामिल है, जो चुनाव के पहले से ही अशांत रहा है. राज्यपाल ने यहां विजयगंज बाजार इलाके में लोगों से बातचीत की.

हिंसा फैलाने के लिए जिम्मेदार लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने पंचायत चुनाव में हिंसा के पीछे की वजह जानने की कोशिश की. उन्होंने कुछ मतगणना केंद्रों का भी जायजा लिया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि हिंसा फैलाने के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी. कुछ ऐसे तत्व हैं, जो राज्यभर में हिंसा करने के लिए उकसा रहे हैं. राज्य में बढ़ती हिंसा के खिलाफ लड़ाई नहीं थमेगी.

Also Read: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा, 17 की मौत, केंद्रीय गृह मंत्री ने मांगी रिपोर्ट

किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी हिंसा

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस ने कहा कि हिंसा किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती, क्योंकि इसका असर आने वाली पीढ़ी पर पड़ेगा. उन्होंने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से असामाजिक कार्यों से जुड़े तत्वों और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई का आह्वान भी किया है. गौरतलब है कि मतदान से पहले भी राज्यपाल ने दक्षिण 24 परगना के हिंसाग्रस्त इलाकों का दौरा किया था.

Also Read: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव : प्रवासी कामगारों के गांव लौटने से कोलकाता में कई सेवाएं प्रभावित

Next Article

Exit mobile version