कोलकाता: मोमिनपुर हिंसा के बाद धारा 144 लागू, सुकांत हिरासत में, सेंट्रल फोर्स की तैनाती की मांग

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के माेमिनपुर में बीती रात हुई हिंसा के बाद तनाव बढ़ गया है.पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगा दिया है. विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बंगाल के राज्यपाल को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

By Contributor | October 10, 2022 2:46 PM
an image

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के माेमिनपुर में बीती रात हुई हिंसा के बाद तनाव बढ़ गया है. तनाव को देखते हुए पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगा दिया है. इस संबंध में भाजपा नेता और विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी (Shubhendu Adhikari) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और बंगाल के राज्यपाल को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने गृह मंत्रालय से केंद्रीय बलों को तैनात करने का भी आग्रह किया. दूसरी ओर, बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार घटना स्थल पर जाने के लिए रवाना हुए, लेकिन पुलिस ने उन्हें चिंगड़ीहाटा मोड़ पर ही हिरासत में ले लिया गया.

Also Read: तालाब में मृत मिली बच्ची के परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता को गांव के बाहर स्थानीय लोगों ने खदेड़ा रविवार की देर रात से शुरु हुआ हंगामा 

पोर्ट इलाके में इकबालपुर की थाना अंतर्गत मयूरभंज रोड में शनिवार की रात शुरु हुए विवाद ने रविवार को गंभीर रूप ले लिया. शरारती तत्वों ने सुबह में घरों एवं सड़क किनारे खड़ीं कई बाइकों में तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी पथराव किया गया. इसमें कोलकाता पुलिस के एक ज्वाइंट जहां सीपी रैंक के अधिकारी घायल हो गये. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को बुलाया गया, जिसके बाद हालात काबू में आया है, लेकिन इसके बावजूद अब भी कई जगहों पर हंगामा जारी है.

Also Read: West Bengal : हरिदेवपुर मामले में अयन मंडल की प्रेमिका के भाई का एक और दोस्त ओडिशा से गिरफ्तार शुभेन्दु ने अमित शाह को लिखा पत्र 

मोमिनपुर में चल रहे हंगामे को देखते हुए विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बंगाल के राज्यपाल को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इतने हंगामें के बीच भी ममता सरकार खामोश बैठी हुई है. बंगाल में भ्रष्टाचारा और सांप्रदायिक दंगे को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है.बंगाल में सेंट्रल फोर्स को उतारने के लिये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शुभेन्दु अधिकारी ने पत्र लिखा है. वहीं मोमिनपुर में हिंसा भड़कने के बाद, भाजपा के सोशल मीडिया प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya)ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के शासन में सांप्रदायिक दंगे आम हो गए हैं. अमित ने 1946 में हुए नोआखली दंगों का जिक्र करते हुए कहा, जो लोग इतिहास से नहीं सीखते हैं, वे इसे दोहराने के लिए अभिशप्त हैं.

Exit mobile version