Loading election data...

शातिर अनिल सहनी को अपराधियों ने घर में घुस कर मारी पांच गोलियां, गैंगवार में हुई हत्या: पुलिस

बेतिया : जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के लालसरैया में रविवार को शाम सुगौली के पुलिस इंस्पेक्टर के रीडर मंटोष को गोली मार कर जख्मी करने के मामले की जांच में जुटी पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधियों ने मझौलिया थाना क्षेत्र के लालसरैया में कुख्यात अपराधी अनिल सहनी को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. उसका शव घर में बिछावन से पुलिस ने बरामद किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2020 3:51 PM

बेतिया : जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के लालसरैया में रविवार को शाम सुगौली के पुलिस इंस्पेक्टर के रीडर मंटोष को गोली मार कर जख्मी करने के मामले की जांच में जुटी पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधियों ने मझौलिया थाना क्षेत्र के लालसरैया में कुख्यात अपराधी अनिल सहनी को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला. उसका शव घर में बिछावन से पुलिस ने बरामद किया है.

पुलिस का मानना है कि गैंगवार में उसकी हत्या हुई है. थानाध्यक्ष के एम गुप्ता ने बताया कि पुलिस इस घटना की जांच काफी सूक्ष्मता से कर रही है. मृतक अनिल सहनी जिले का शातिर मुखी सहनी का भाई था.

अनिल सहनी के खिलाफ पूर्वी और पश्चिम चंपारण के कई थानो में आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस उसकी तलाश पिछले पांच सालों से कर रही थी. अनिल सहनी पर हत्या, अपहरण सहित कई मामले विभिन्न थानों मे दर्ज हैं.

अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर दिये गये अनिल सहनी पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर थाना क्षेत्र के रहनेवाला था. मझौलिया थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया की अनिल सहनी को कुल पांच गोली लगी है.

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है. घटना के संबंध में परिजन अभी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.

Posted By : Kaushal Kishor

Next Article

Exit mobile version