धनबाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प के बाद इलाके में पसरा सन्नाटा, पुलिस ने अब तक 34 लोगों को किया गिरफ्तार
धनबाद में दोनों पक्षों से 34 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. धारा 144 लागू होने के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. इलाके में लोग कम ही नजर आ रहे है.
कतरास, कामदेव सिंह : धनबाद जिले के कतरास में शुक्रवार को टोटो की बैटरी का चार्जर चोरी होने के बाद छाताबाद केलूडीह खटाल में दो पक्षों के बीच हुए हिंसक झड़प के बाद शनिवार को घटनास्थल पर सन्नाटा पसरा हुआ है. मुख्यालय से आयी फोर्स के साथ बाघमारा अनुमंडल पुलिस के जवान तैनात है. पुलिसिया की कार्रवाई से दोनों पक्षों के लोग सकते में है. शुक्रवार की देर शाम से लेकर देर रात तक दोनों पक्षो से 34 लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. प्रशासन अपने तरफ से कांड अंकित कर लिया है. धारा 144 लागू होने के बाद पूरे इलाके में लोग कम ही नजर आ रहे है.
दोनों पक्षों के लोग पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिये भागे-भागे फिर रहे है. दोनों पक्षो में तनाव कायम है. यही कारण है कि फोर्स के साथ अग्निशमन वाहन भी छाताबाद के पास लगी हुई है. बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू इलाके की हलचल पर पैनी नजर बनाये हुए है. इलाके के साथ पुलिस की कार्रवाई की पल-पल की जानकारी ले रही है. कतरास सर्किल इंस्पेक्टर पीके झा, कतरास थानेदार रणधीर सिंह कैम्प किये हुए हैं.
Also Read: झारखंड : कतरास में दो पक्षों के बीच मामूली बात पर शुरू हुआ था विवाद, कई लोग, घर व वाहन क्षतिग्रस्त
बता दें कि टोटो मालिक जनार्दन यादव का बैटरी का चार्जर चोरी होने के बाद दोनों पक्षों में जमकर हिंसक झड़प हो गयी थी. पुलिस के सामने ही बम, पत्थर चले. इससे एक दर्जन लोग घायल गये थे. पथरो की बरसात से मुख्य मार्ग पट गया था. इस क्रम में दोनों पक्ष से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये, जबकि कई पुलिस जवान व पदाधिकारियों को भी चोटें आयी हैं. इस पत्थरबाजी में कतरास पुलिस की गाड़ी सहित तीन टोटो, दो टेंपो, एक मालवाहक वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये. स्थिति नियंत्रण में करने के लिए कतरास-फुलारीटांड़ मार्ग के भटमुड़ना व छाताबाद पुल के पास पुलिस ने बेरियर लगा दी है, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है.