पश्चिम बंगाल : तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, एक की मौत, कई घायल

मृतक आकाश के परिजन और पार्षद विकास सिंह आकाश का शव लेकर खड़दह थाना पहुंच गये और घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

By Mithilesh Jha | October 29, 2023 9:40 PM
an image

पश्चिम बंगाल के टीटागढ़ नगरपालिका क्षेत्र के खड़दह पुरानी बाजार इलाके में रविवार दोपहर में तृणमूल के दो गुटों के बीच हुई झड़प में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गये. मृतक की पहचान आकाश प्रसाद (25) के तौर पर हुई है. घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है. हालात को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जानकारी के अनुसार, रविवार को दोपहर में टीटागढ़ वार्ड नंबर 15 के तृणमूल पार्षद सोनू साव और 25 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद विकास सिंह के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गयी. कुछ देर बाद ही मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में गंभीर चोट लगने के कारण 25 वर्षीय आकाश की मौत गयी. दोनों तरफ के कई लोग घायल हो गये. मृतक आकाश के परिजन और पार्षद विकास सिंह आकाश का शव लेकर खड़दह थाना पहुंच गये और घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

पार्षद और पुलिस अधिकारियों के बीच हुई बहस

घटना की खबर मिलते ही बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त आशीष मौर्य, अतिरिक्त पुलिस आय़ुक्त आबूनूर हुसैन, खड़दह थाना के प्रभारी राजकुमार सरकार समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. बताया गया कि स्थिति को नियंत्रित करने के दौरान 15 वार्ड के पार्षद सोनू साव और पुलिस अधिकारियों के बीच जमकर बहस हुई.

Also Read: बंगाल: भांगड़ में धारा 144 लागू , विधायक नौशाद सिद्दीकी के इलाके में प्रवेश पर लगी रोक, हिंसा की CID जांच शुरू

नगरपालिका के चेयरमैन कमलेश साव ने स्थिति को संभाला

उसी दौरान टीटागढ़ नगरपालिका के चेयरमैन कमलेश साव ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला. इस मामले में स्थानीय तृणमूल नेतृत्व का दावा है कि आकाश की पहले से तबीयत खबरा चल रही थी. हो सकता है कि इस कारण भी उसकी मौत हुई हो. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Also Read: बंगाल में हिंसा फैलाने के लिए जिम्मेदार लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई, भांगड़ में बोले राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस

Exit mobile version