फूलन देवी शहादत दिवस पर वीआईपी पार्टी कार्यालय का हुआ उद्घाटन, निषाद समाज को हक दिलाना हमारा लक्ष्य- सहनी

वीरांगना फूलन देवी शहादत दिवस के अवसर पर बिहार के पूर्व मंत्री सह विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी ने सोमवार को कटिहार में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2022 7:51 PM

वीरांगना फूलन देवी शहादत दिवस के अवसर पर बिहार के पूर्व मंत्री सह विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी ने सोमवार को कटिहार में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने फूलन देवी जी के विशाल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की.

मारा लक्ष्य निषाद समाज को उसका हक़ और अधिकार दिलाना

इस मौके पर पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य निषाद समाज को उसका हक़ और अधिकार दिलाना है तथा समाज के अंतिम पायदान पर वंचितों और शोषितों की आवाज़ बनना है. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने की अपील करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में हम सुनियोजित तरीके से आजीवन सदस्य बनाएंगे और समाज के हर वर्ग तक पार्टी का संदेश पहुंचाने की कोशिश भी करेंगे.

आज हमारा समाज बहुत पिछड़ा हुआ है

पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि आज हमारा समाज बहुत पिछड़ा हुआ है, जिसे आगे लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. और इसी प्रयास का परिणाम है कि आज हम अपने हक़ और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि निषादों के एकजुट होने का परिणाम था कि विधानसभा 2020 के चुनाव में हम अपने चार विधायक बना सके.

Also Read: पुर्वाचंल एक्सप्रेस-वे सड़क दुर्घटना पर सीएम नीतीश ने जताया शोक, दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा
अपने दम पर बिहार में सरकार बनाएंगे

मुकेश सहनी ने कहा की कुछ लोगों को यह बर्दाश्त नहीं हुआ तो उन्होंने हमारे विधायकों को खरीद लिया और मुझे मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया. उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि निषाद समाज एवं पिछड़े समाज के प्रतिनिधि आगे आएं और समाज का प्रतिनिधित्व करें. उन्होंने यह भी कहा कि एक समय ऐसा भी आएगा जब हम लोग अपने दम पर बिहार में सरकार बनाएंगे. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैधनाथ सहनी सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version