कानपुर: कल से बिना फंसे सेंट्रल स्टेशन पहुंचेंगी वीआईपी ट्रेनें, अब गाड़ियों को मिलेगी रफ्तार
कानपुर मिशन रफ्तार के तहत डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर (डीएफसी) बन जाने से अब प्रयागराज से जूही यार्ड तक मालगाड़ियों और वंदेभारत, राजधानी एक्सप्रेस, गरीब रथ और दूरंतो एक्सप्रेस जैसी वीआईपी ट्रेनें एक दूसरे का रास्ता नहीं रोकेंगी. चंदारी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम पूरा हो गया है.
Kanpur : डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर (डीएफसी) बन जाने से अब प्रयागराज से जूही यार्ड तक मालगाड़ियों और वंदेभारत, राजधानी एक्सप्रेस, गरीब रथ और दूरंतो एक्सप्रेस जैसी वीआईपी ट्रेनें एक दूसरे का रास्ता नहीं रोकेंगी. इसकी वजह यह है कि चंदारी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम पूरा हो गया है. 30 मई से मेल एक्सप्रेस, मालगाड़ियां रिजर्व ट्रैक पर चलेंगी.
फिलहाल अभी न्यू कानपुर से चंदारी तक मालगाड़ी और वीआईपी ट्रेनों का संचालन एक ही लाइन से होता है. इस वजह से हावड़ा से आने वाली हर वीआईपी ट्रेन प्रयागराज से कानपुर सेंट्रल तक आने पर न्यू कानपुर से चंदारी के बीच दस मिनट तक एक दूसरे को लाइन देने के चक्कर में फंसती हैं.
लेटलतीफी के साथ समय की होगी बचत
मिशन रफ्तार के तहत चंदारी से न्यू कानपुर तक तीसरी नई रेल लाइन डाली गई है. साथ ही चंदारी स्टेशन पर एक नई लूपलाइन भी हो जाएगी. जरूरत पड़ने पर इस लूपलाइन पर किसी ट्रेन को रोककर दूसरी को पास भी कर दिया जाएगा. वहीं रेलवे अफसरों के मुताबिक कानपुर से दिल्ली और कानपुर से प्रयागराज सेक्शन अभी 130 किमी. का हो जाएगा. दावा है कि जल्द ही दिल्ली से प्रयागराज वाया कानपुर का पूरा सेक्शन 160 किमी का हो जाएगा.
कटिहार से अमृतसर वाया कानपुर को स्पेशल ट्रेन
रेल प्रशासन ने गर्मी की छुटटियों में ट्रेनों में बढ़ने वाले लोड को देखते हुए अमृतसर से कटिहार वाया कानपुर सेंट्रल समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. इस ट्रेन में एसी थ्री, सेकेंड के अलावा स्लीपर कोच भी हैं. यह स्पेशल ट्रेन 27 मई से शुरू हुई है, जो तीन जुलाई तक चलेगी. 05734 स्पेशल ट्रेन कटिहार से एक जुलाई तक हर शनिवार को चलेगी. जबकि 05733 स्पेशल ट्रेन अमृतसर से 29 मई से तीन जुलाई तक हर सोमवार छह फेरा चलेगी.
यह होगी समय सारणी
बता दें कि 05734 हर शनिवार 7.50 बजे चलकर नौगछिया, हसनपुर, खगरिया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम, बेतिया, गोरखपुर, बलरामपुर, गोंडा, लखनऊ रुकते हुए कानपुर सेंट्रल पर दूसरे दिन रविवार को सुबह 6.05 बजे कानपुर आएगी. पांच मिनट रुकने के बाद चलकर अलीगढ़, दिल्ली, अंबाला, लुधियाना, जालंधर रुकते हुए शाम 19.30 बजे अमृतसर पहुंचाएगी. वहीं, 05753 समर स्पेशल अमृतसर से सोमवार को सुबह 8.45 बजे चलकर उसी दिन रात 21.40 बजे कानपुर आएगी.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी