16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vir Das ने इंटरनेशनल पॉडकास्ट में दिल खोलकर की शाहरुख खान की तारीफ, बोले- दुनिया के सबसे बड़े स्टार

स्टैंड-अप कॉमेडियन वीर दास का एक वीडियो सामने आया हैं, जिसमें वो शाहरुख खान की दिल खोलकर तारीफ करते दिख रहे है. ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर वीर दास (Vir Das) कुछ दिन पहले ही अपने ‘टू इंडियाज’ (Two Indias) वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गए थे. इस वीडियो की वजह से वीर दास को सोशल मीडिया पर काफी आलोचना सहनी पड़ी. अब एक बार फिर एक्टर अपने वीडियो को लेकर लाइमलाइट में आ गए है. इस बार वो बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की तारीफ करते दिख रहे हैं.

दरअसल, शाहरुख के एक फैन अकाउंट ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वीर शाहरुख खान की तारीफ करते हुए उन्हें ‘दुनिया का सबसे बड़ा स्टार’ कहते हुए नजर आ रहे हैं. ये बात उन्होंने विटनी कमिंग गुड फॉर यू पॉडकास्ट के दौरान कही. वीर शो के होस्ट को शाहरुख से मिलवाते नजर आ रहे हैं. वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/SrkianDas04/status/1465994859236388874

इस वीडियो में वीर दास कहते है, शाहरुख खान के घर हर रविवार को सुपरस्टार के घर के बाहर करीब दस हजार लोग इंतजार करते है. वीर कहते है, फैन बेस, रीच हर तरह से वह सबसे बड़े स्टार हैं. जब होस्ट ने वीर से पूछा कि ऐसा क्या है जो लोगों को शाहरुख खान की ओर आकर्षित करता है, तो कॉमेडियन ने कहा कि उनके करिश्मे के अलावा, उनकी कहानी कुछ ऐसी है जिससे लोग खुद को जोड़ पाते है. वह एक सूटकेस के अलावा कुछ नहीं लेकर मुंबई आए थे और फिर बॉलीवुड के बादशाह बन गए.

Also Read: अथिया शेट्टी और केएल राहुल का रिश्ता हुआ कंफर्म! अहान की फिल्म ‘तड़प’ के प्रीमियर में यूं दिखे एकसाथ, PICS

गौरतलब है कि वीर दास अपने ‘टू इंडियाज’ वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किए गए थे. उनके खिलाफ कई जगह एफआईआर भी दर्ज हुई थी. 7 मिनट के इस वीडियो को उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया था. हालांकि विवाद ज्यादा होने पर एक्टर ने इसपर सफाई देते हुए कहा था कि, उनका इरादा देश का अपमान करने का नहीं था बल्कि वो वीडियो में लोगों की सोच को लेकर बात कर रहे हैं. वहीं, फिल्मों की बात करें तो शाहरुख खान पठान को लेकर बिजी चल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें