14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi in Dhanbad: धनबाद में लगे ‘वीर नरेंद्र जिंदाबाद’, ‘अबकी बार मोदी सरकार’ के नारे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड आने से पहले ही धनबाद में उनके स्वागत की विशेष तैयारी की थी. गिरिडीह, कोडरमा से आए लोगों ने मोदी के समर्थन में नारेबाजी की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झारखंड आने से पहले ही धनबाद जिले में उनके स्वागत की विशेष तैयारी की गई थी. उनके स्वागत के लिए गिरिडीह, कोडरमा और अन्य जिलों से आए लोगों ने पीएम मोदी के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की.

Vijay Sankal Maharally Pm Modi Dhanbad Jharkhand
Pm modi in dhanbad: धनबाद में लगे ‘वीर नरेंद्र जिंदाबाद’, ‘अबकी बार मोदी सरकार’ के नारे 7

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने ‘वीर नरेंद्र जिंदाबाद’, ‘पीएम मोदी जिंदाबाद’, ‘अबकी बार मोदी सरकार’ के नारे लगाए. पीएम मोदी के कार्यक्रम की वजह से सिंदरी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

Vijay Sankal Maharally Pm Modi Dhanbad Jharkhand Public
Pm modi in dhanbad: धनबाद में लगे ‘वीर नरेंद्र जिंदाबाद’, ‘अबकी बार मोदी सरकार’ के नारे 8

भाजपा के नेताओं को भी बिना पास के इंट्री नहीं दी जा रही थी. एक भाजपा नेता की कार को पुलिस ने इसलिए रोक दिया, क्योंकि उनके पास कार का पास नहीं था. पुलिस ने कहा कि कार का पास नहीं है, तो यहां से पैदल ही जाइए.

Also Read : PM Modi Jharkhand Visit LIVE: जोहार प्रधानमंत्री जी, देश की कोयला राजधानी धनबाद में आपका स्वागत है

Vijay Sankal Maharally Pm Modi Dhanbad Jharkhand Leader
Pm modi in dhanbad: धनबाद में लगे ‘वीर नरेंद्र जिंदाबाद’, ‘अबकी बार मोदी सरकार’ के नारे 9

बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल और उसके आसपास भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पीएम के कार्यक्रम के पास या पहचान पत्र दिखाए बगैर कोई भी अंदर दाखिल नहीं हो पा रहा है.

Vijay Sankal Maharally Pm Modi Dhanbad Jharkhand Students
Pm modi in dhanbad: धनबाद में लगे ‘वीर नरेंद्र जिंदाबाद’, ‘अबकी बार मोदी सरकार’ के नारे 10

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की वजह से बरवाअड्डा में परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को परेशानियों का सामना करना पड़ा. चूंकि वाहनों को उस ओर जाने से रोक दिया गया था, स्टूडेंट्स को पैदल ही लंबी दूरी तय करनी पड़ी.

Vijay Sankal Maharally Pm Modi Dhanbad Jharkhand Women
Pm modi in dhanbad: धनबाद में लगे ‘वीर नरेंद्र जिंदाबाद’, ‘अबकी बार मोदी सरकार’ के नारे 11

भाजपा की महिला नेताओं के पर्स तक की जांच की गई. जांच के लिए अलग-अलग जगहों पर पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. भाजपा की विजय संकल्प महारैली के लिए भारी संख्या में महिलाएं पैदल ही कार्यक्रम स्थल तक पहुंचीं.

Also Read : सिंदरी में नैनो यूरिया प्लांट व 60 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र समेत 17 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

Vijay Sankal Maharally Pm Modi Dhanbad Jharkhand Car Pass Checking
Pm modi in dhanbad: धनबाद में लगे ‘वीर नरेंद्र जिंदाबाद’, ‘अबकी बार मोदी सरकार’ के नारे 12

सिंदरी में पुलिस भाजपा के बड़े नेताओं की गाड़ी को भी चेक करके ही आगे जाने की अनुमति दे रही है. बिना पास के किसी भी गाड़ी को मेमको मोड़ से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें