13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral Audio Tape की ममता बनर्जी करायेंगी CID जांच, लोगों ने कहा- मतलब ये कॉल किया था

Mamata Banerjee Viral Audio Tape: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शीतलकुची के तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार पार्थ प्रतिम राय के विवादास्पद ऑडियो को टैप करने वाले हर शख्स को खोज निकाला जायेगा. इसके लिए उन्होंने सीआइडी को जांच का जिम्मा सौंपा है. पीटीआइ ने ममता के इस बयान को ट्वीट किया, तो ट्विटर पर एक व्यक्ति ने लिखा- मतलब ये कॉल किया था.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और शीतलकुची के तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार पार्थ प्रतिम राय के विवादास्पद ऑडियो को टैप करने वाले हर शख्स को खोज निकाला जायेगा. इसके लिए उन्होंने सीआइडी को जांच का जिम्मा सौंपा है. पीटीआइ ने ममता के इस बयान को ट्वीट किया, तो ट्विटर पर एक व्यक्ति ने लिखा- मतलब ये कॉल किया था.

ट्विटर पर 2:23 बजे किये गये इस ट्वीट पर कई लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी को जमकर खरी-खोटी सुनायी. वहीं, कुछ लोगों ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा. क्रिकटल थिंकर के नाम से ट्विटर हैंडल चलाने वाले व्यक्ति ने कहा, ‘जासूसी कराने में माहिर यह वही शख्स है, जिसे तड़ीपार किया गया था.’

शशिकला नटराजन के नाम से ट्विटर अकाउंट चलाने वाले ने कहा, ‘जांच क्यों: ये मोदी और शाह हैं, जो भारत के कई लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं.’ ट्रुथ जीवी टीपी स्पीकअप ने इस न्यूज के साथ पीटीआइ को रिप्लाई किया, ‘दो ठग के हाथ में नया भारत’. वहीं, वैभवी ने कहा, ‘मतलब ये कॉल किया था.’

Also Read: VIDEO: बंगाल को दंगे की आग में झोंकना चाहती थीं ममता बनर्जी, भाजपा नेता अमित मालवीय का TMC चीफ पर गंभीर आरोप

मनोज नामक नेटिजेन ने भी यही बात कही. उन्होंने लिखा, ‘इसका मतलब तो यह हुआ कि ऑडियो बिल्कुल सही है!!’ पोल्टबग नाम से ट्विटर हैंडल चलाने वाले व्यक्ति ने कहा, ‘ये बात वो मुख्यमंत्री कह रही हैं, जिनके हाथ से सत्ता जा रही है?’

तेंबुर्निकर महेश @इंडियन सोल्जर्स ने हंसते हुए कहा – हा, हा- ये ये हुई एक घमंडी राजनेता की बात. ‘हम खोज निकालेंगे.’ मतलब यह हुआ कि आप इस बात से सहमत हैं कि आपने शवों पर गंदी राजनीति करने की कोशिश की- कानूनन तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

ममता ने जो कहा, उसमें कुछ गलत नहीं

तेंबुर्निकर महेश ने ममता बनर्जी के इस कथित बयान के लिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, तो अणु परमाणु के नाम से ट्विटर अकाउंट चलाने वाले अनुपम दे ने कहा कि ममता बनर्जी ने जो बातें कहीं हैं, उसमें कुछ भी गलत नहीं है. शवों के साथ रैली निकालने में कोई बुराई नहीं है. लेकिन, यदि किसी की अनुमति के बगैर आप उसका फोन टैप कराते हैं, तो यह कानून का उल्लंघन है. उसकी निजता का उल्लंघन है.

Also Read: बंगाल चुनाव पांचवें चरण 2021 Live : चकदह में निर्दलीय उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या करने आये तृणमूल कार्यकर्ता पिस्तौल छोड़कर भागे
सीआइडी या टीएमसी वाले ही तो लीक नहीं कर रहे ममता का ऑडियो

पार्थ प्रतिम दास ने लिखा कि उन्हें बता दो कि उनकी राज्य पुलिस ने भी दीवार पर लिखी इबारत पढ़ ली है और कौन जानता है कि उनकी बदनाम सीआइडी या टीएमसी के सदस्य ही उनके कॉल लीक कर रहे हों!! चतुर लोग बोलते कम हैं, काम ज्यादा करते हैं. वहीं, संजीव ने कहा, ‘मतलब आंटी ने कॉल किया था. बैड गर्ल… वेरी बैड गर्ल.’

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें