23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Viral Video: छपरा के अस्पताल में नर्सों का आतंक, नर्स ने दो युवकों को कमरे में बंद कर डंडे से पीटा

छपरा के सदर अस्पताल से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि नर्स द्वारा दोनों युवकों की डंडे से पिटाई हो रही है. युवकों का मामले में कहना है कि वो मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने आए थे लेकिन अस्पताल में चिकित्सक मौजूद नहीं थे.

छपरा सदर अस्पताल के ओपीडी में जीएनएम की नर्सों द्वारा दो युवकों की पिटायी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नर्सों द्वारा कैसे दो युवकों की डंडे से पिटायी की जा रही है. वहीं दोनों युवक हाथ जोड़कर अपना बचाव करते हुए नर्सों से गुहार भी लगा रहे है. हालांकि प्रभात खबर इस मामले में वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने आए थे अस्पताल 

वायरल वीडियो के मामले में नर्स से मार कहा रहे दोनों युवकों का कहना है कि वो नौकरी के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने के लिये अस्पताल आये थे. जहां विभाग में चिकित्सक के मौजूद नहीं होने पर उन्होंने वहां के कुव्यवस्था का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इसी बात से नाराज होकर नर्स द्वारा दोनों युवकों को बंद कर उनकी पिटाई कर दी.

https://twitter.com/mrabhishek9386/status/1581642118871003138
माफी मांगने के बाद युवकों को छोड़ा गया 

वायरल वीडियो के संदर्भ में बताया गया है कि दोनों नर्स अस्पताल में कार्यरत है. इस संदर्भ में अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने कुछ भी स्पष्ट रूप से कहने से इंकार किया है. हालांकि उन्होंने बताया कि यह मामला कहीं न कहीं छेड़खानी का प्रतीत हो रहा है. जिसके बाद नर्स द्वारा ऐसा व्यवहार किया गया है. युवकों द्वारा माफी मांगने के बाद उन्हें छोड़ भी दिया गया.

दर्ज नहीं हुई है प्राथमिकी 

अस्पताल प्रबंधन द्वारा वायरल हो रहे वीडियो की जांच करा रहा है. फिलहाल किसी भी पक्ष से इस मामले में कोई भी प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. अगर प्राथमिकी दर्ज होगी तो मामले की कानूनी जांच की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें