Video Viral: थाने के भीतर हेड कांस्टेबल के साथ मारपीट, देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो शाहदरा के आनंद विहार पुलिस स्टेशन का बताया जा रहा है. इस वीडियो के संबंध में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा हेड पुलिस कांस्टेबल की पिटाई की गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2022 6:39 PM

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस स्टेशन के अंदर कुछ लोग एक पुलिसकर्मी की पिटाई करते दिखाई दे रहें हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस स्टेशन के अंदर घूसकर कुछ लोग पुलिसकर्मी की पिटाई कर रहे हैं. वहीं, मौके पर मौजूद लोग पुलिसकर्मी की पिटाई की वीडियो बनाते रहे. किसी ने आगे आकर पुलिसकर्मी को बचाने की कोशिश नहीं की.


हमलावरों ने हेड कांस्टेबल की पिटाई की

वायरल वीडियो शाहदरा के आनंद विहार पुलिस स्टेशन का बताया जा रहा है. इस वीडियो के संबंध में दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा हेड पुलिस कांस्टेबल की पिटाई की गई. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि वीडियो 31 जुलाई का है और अब इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: गोड्डा के सरफराज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, महगामा विधायक दीपिका पांडेय ने लिया संज्ञान
किसी ने नहीं किया बीच बचाव

हैरान करने वाली बात यह है कि हमलावरों से पुलिसकर्मी की पिटाई से बचाव करने की कोशिश किसी ने नहीं की. पुलिसकर्मी इसी थाने में हेड कांस्टेबल है, इसके बावजूद किसी अन्य पुलिसकर्मी ने भी उसका बचाव नहीं किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि मौके पर मौजूद लोग पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो बना रहे हैं. हालांकि, इस घटना के संबंध में अबतक पूरी जानकारी सामने नहीं आई है.

माफी मांगता रहा हेड कांस्टेबल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावरों से हेड कांस्टेबल माफी मांगता दिख रहा है. हेड कांस्टेबल ने हमलावरों से उसकी पिटाई न करने का निवेदन किया, लेकिन हमलावरों ने उसकी पिटाई जारी रखी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस हेड कांस्टेबल की पिटाई की जा रही है उसका नाम प्रकाश है. इधर, वीडियो वारयल होते ही दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई की बात कही है. सोशल मीडिया पर भी यूजर्स हमलावरों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version