22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIRAL: हेलमेट में सांप? पहनने से पहले जरूर चेक कर लें, डरा देगा VIDEO

Viral Video Snake inside Helmet - वीडियो को शेयर कर लोग हेलमट यूज करने वालों को सावधान कर रहे हैं और हेलमेट पहनने से पहले ध्यान से उसकी जांच करने की सलाह दे रहे हैं.

Viral Video Snake inside Helmet: सांप को दखकर लोगों की बोलती बंद हो जाती है. जरा सोचिए की यही सांप अगरआपके हेलमेट के अंदर घुसकर बैठ जाए और बिना देखे आप उसे पहन लें तो क्या होगा? कल्पना करने से ही शरीर कांप उठता है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हेलमेट के अंदर सांप बैठा हुआ है. सोशल मीडिया के इस वायरल वीडियो में एक हेलमेट दिखाई दे रहा है, हेलमेट में कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है लेकिन जब एक शख्स स्टिक लेकर हेलमेट के अंदर के कपड़ों को हटाता है तो हेलमेट के अंदर से एक सांप निकला और यह बेहद खतरनाक और जहरीला सांप था.

Also Read: Watch: ‘जॉनी-जॉनी येस पापा’ कविता में जब लगा शास्त्रीय संगीत का तड़का, Viral Video देख माथा पीट लेंगे आप


Also Read: Viral Video: डुप्लीकेट विराट कोहली के साथ सेल्फी लेने की मची होड़, फैंस के बीच घिर गया यह शख्स, देखें वीडियो

आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस वीडियो को शेयर कर लोग हेलमट यूज करने वालों को सावधान कर रहे हैं और हेलमेट पहनने से पहले ध्यान से उसकी जांच करने की सलाह दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद लोग अलग-अलग रिएक्शन दें रहें हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा की हे भगवान, हेलमेट पहनने से पहले उसकी ठीक से जांच करें, वरना ये बड़ा ही खतरनाक हो सकता है. एक ने फनी अंदाज में लिखा कि इसीलिए मैंने तो हेलमेट पहनना ही छोड़ दिया है. एक ने लिखा कि जब कोई हेलमेट काफी दिनों बाद यूज करें तो उसकी अच्छे से सफाई जरूरी है, वरना इस तरह बड़ी घटना ही सकती है. एक ने लिखा कि वैसे ही हर मोड़ पर खतरा है और अब ये एक नया खतरा पैदा करने की कोशिश हो रही है. अरे भाई जब हेलमेट ढंग से नहीं रखोगे, उसे नहीं पहनोगे तो सांप पहन लेगा तो उसमें गलत क्या है? एक अन्य ने लिखा कि सांप ऐसे जानवर हैं जो कहीं भी घुस सकते हैं, इनसे कितना बचाव करें? ये तो बिस्तर में घुस जाते हैं, टॉयलेट में भी पहुंच जाते हैं, कहां- कहां बचाव करें?

Also Read: VIRAL: चोर ने सपना चौधरी के गाने पर थाने में बांधा समां, पुलिसवाले बोले – जा, जी ले अपनी जिंदगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें