15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup 2022: ‘विराट कोहली अकेले नहीं जीता सकते वर्ल्डकप’, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में रविवार को हुए मैच में अपने दम पर भारतीय टीम को एतिहासिक जीत दिलायी थी. उन्होंने 53 गेंद पर नाबाद 82 रन की पारी खेली थी. पूर्व क्रिकेटर मदनलाल का कहना है कि अकेला खिलाड़ी टीम इंडिया को वर्ल्ड कप नहीं जीता सकता, पूरी टीम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली की यादगार पारी से हर कोई खुश है. सभी उनकी इस दमदार पारी की तारीफ कर रहे हैं. वहीं 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे मदन लाल (Madan Lal) ने कहा है कि ‘टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड कप जीतना है तो पूरी टीम को अच्छा प्रदर्शन करना होगा, एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रह सकते.’ साथ ही मदन ने भारत के आगामी मुकाबले को लेकर कुछ सलाह भी दी हैं.

कोहली की पारी अद्भुत, लेकिन हर मैच नहीं जीता सकते: मदन

आपको बता दें कि विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को हुए मैच में अपने दम पर भारतीय टीम को एतिहासिक जीत दिलायी थी. उन्होंने 53 गेंद पर नाबाद 82 रन की पारी खेली थी. इस पर पूर्व दिग्गज क्रिकेटर मदन लाल ने कहा, ‘विराट कोहली की पारी अद्भुत थी. मैंने कभी ऐसी पारी नहीं देखी लेकिन वह आपको हर मैच नहीं जीता सकते. यह काफी बड़ा टूर्नामेंट है. इसे एक व्यक्ति के प्रदर्शन से नहीं जीता जा सकता.’ उन्होंने आगे कहा, ‘रोहित शर्मा और केएल राहुल को अपने खेल के स्तर को ऊपर उठाना होगा. सभी को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वे हर समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और प्रयास कर रहे हैं.’

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2022: टीम इंडिया को सिडनी में मिला खराब खाना, खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस करने से किया इंकार
टीम इंडिया का काम अभी पूरा नहीं हुआ है

मदन लाल ने आगे कहा कि ‘भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जो जीत हासिल की, वह सराहनीय है. लेकिन टीम इंडिया का काम अभी पूरा नहीं हुआ है. अभी तो वर्ल्ड कप शुरू ही हुआ है. नीदरलैंड जैसी टीमें भी कमजोर टीम नहीं हैं. टी20 में कोई भी टीम किसी भी टीम को मात दे सकती है. भारतीय टीम को अपनी विरोधी टीमों के अनुसार अपनी प्लेइंग XI चयन करना चाहिए. उन्हें अपने तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को उसी के अनुसार खिलाना चाहिए.’ साथ ही मदन लाल ने टीम इंडिया को अपनी प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को शामिल करने की भी सलाह दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें