9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Virat Kohli ने दी Anushka के प्रेग्नेंसी की खबर तो Taimur क्यों रो रहा है, ये Memes बनाने वाले भी ना….

virat kohli and anushka sharma announce pregnancy taimur ali khan memes viral on social media fans says this bud: अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा (Anushka Sharma) और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के घर नन्‍हा मेहमान आनेवाला है. खुद विराट ने सोशल मीडिया के जरिये अपने प्रशंसकों के साथ इस खुशखबरी को साझा किया. विराट ने पत्नी अनुष्का के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था, 'तब हम तीन होंगे. आने वाला है जनवरी 2021 में.' इस गुड न्‍यूज के बाद तमाम सेलेब्‍स इस जोड़ी को बधाई दे रहे हैं.

Taimur Ali Khan memes: अभिनेत्री अनुष्‍का शर्मा (Anushka Sharma) और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के घर नन्‍हा मेहमान आनेवाला है. खुद विराट ने सोशल मीडिया के जरिये अपने प्रशंसकों के साथ इस खुशखबरी को साझा किया. विराट ने पत्नी अनुष्का के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘तब हम तीन होंगे. आने वाला है जनवरी 2021 में.’ इस गुड न्‍यूज के बाद तमाम सेलेब्‍स इस जोड़ी को बधाई दे रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में इस खबर से जुड़े कुछ ऐसे मीम वायरल हैं जिन्हें देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पायेंगे.

सोशल मीडिया में यूजर्स के बीच इस बात को लेकर बहस हो रही है कि इस खबर के बाद बहस छिड़ गई है कि इस खबर पर करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर कैसे रिएक्ट कर रहे होंगे. इसी को लेकर कई ऐसे मीम वायरल हैं जिसे लोग तैमूर की फीलिंग बताते हुए शेयर कर रहे हैं. यहां देखें फनी मीम्‍स…


https://twitter.com/springsparrow_/status/1298949913930108929


https://twitter.com/eemoji_nerd/status/1298873908616196096

बता दें कि विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा ने इटली के टस्‍कनी में 11 दिसंबर 2017 को निजी समारोह में शादी की थी. दोनों ने अपनी वेडिंग सेरेमनी को पूरी तरह से प्राइवेट रखा और इसकी तैयारियां भी बेहद निजी रखी. खास बात यह है कि विराट-अनुष्‍का ने भी इस शादी को प्राइवेट रखने के लिए कड़ी मेहनत की थी. अनुष्‍का शर्मा ने Vogue को दिये इंटरव्‍यू में बताया,’ हम साधारण तरीके से शादी करना चाहते थे. इस शादी में करीबी दोस्‍तों और परिवारवालों को मिलाकर सिर्फ 42 लोग ही थे. यह कोई सेलीब्रिटी शादी नहीं, विराट और मेरी शादी थी.’

विराट-अनुष्‍का की शादी टस्कनी के बोर्गो फिनोशिटो में हुई थी. दोनों ने शादी समारोह को भले ही प्राइवेट रखा, लेकिन इस समारोह को आकर्षक बनाने के लिए दोनों ने कोई कमी नहीं छोड़ी. शादी में जो भी फंक्‍शंस रखे गये थे, वह बिल्‍कुल भारतीय शादी की तरह थी. बॉलीवुड एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि करीबी दोस्त और परिवार के अलावा उनकी वेडिंग प्लानर देविका नारायण, मैनेजर और स्टाइलिस्ट को ही इस समारोह की जानकारी थी. जिन्‍होंने इस शादी को प्राइवेट रखने में पूरा सपोर्ट किया.

बता दें कि अनुष्‍का और विराट कोहली सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. दोनों कुकिंग, सफाई करके और बोर्ड गेम्‍स खेलते हुए अपना टाइमपास कर रहे हैं. इससे पहले अनुष्‍का ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह विराट के बाल काटती नजर आई थीं. इस दौरान विराट कहते नजर आये थे कि अनुष्‍का किचन की कैंची से ही बाल काट रही हैं.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें