12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup: विराट कोहली ने राहुल द्रविड़ को पछाड़ा, अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेली. इसी के साथ कोहली ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेल टीम इंडिया को यादगार जीत दिलायी. इसी के साथ कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, कोहली ने महान भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. कोहली ने प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में यह उपलब्धि हासिल की.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने कोहली

भारत के चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने अपने पुराने अंदाज में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. कोहली ने 53 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 82 रन बनाये. वहीं अब विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में छठे स्थान पर काबिज हो गए हैं. उन्होंने 528 मैचों में 53.80 की औसत से 24,212 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 71 शतक और 126 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 है.

Also Read: IND vs PAK: सचिन समेत कई भारतीय दिग्गजों ने की विराट कोहली की तारीफ, टी20 वर्ल्ड कप में पाक को चटाई धूल
कोहली ने राहुल द्रविड़ को पछाड़ा

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ अब खेल के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वालों में सातवें स्थान पर आ गए हैं. द्रविड़ ने 509 मैचों में 45.41 की औसत से 24,208 रन बनाए हैं. इस महान बल्लेबाज ने 270 के सर्वश्रेष्ठ नीजी स्कोर के साथ 48 शतक और 146 अर्धशतक बनाए हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (34,357) ने बनाए हैं, इसके बाद श्रीलंका के महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा (28,016), ऑस्ट्रेलियाई महान रिकी पोंटिंग (27,483), श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने (25,957) और दक्षिण अफ्रीका के सभी रन हैं. -राउंड ग्रेट जैक्स कैलिस (25,534).

Also Read: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने लिया Virat Kohli का इंटरव्यू, देखें VIDEO

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें