इंडियन सुपर लीग टीम एफसी गोवा ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग को 1 . 0 से हराकर पहली बार डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भारत अपने क्लब एफसी गोवा को एएफसी चैंपियन्स लीग जीतने पर बधाई दी. बता दें कि गोवा के लिये विजयी गोल कप्तान एडुआर्डो बेडिया ने 105वें मिनट में दागा. गोवा के कोच जुआन फर्नांडो फेनोल का भी भारत में यह पहला खिताब है.
Congratulations boys. Keep going. 💪💪 #RiseAgain https://t.co/ryffiTikXH
— Virat Kohli (@imVkohli) October 4, 2021
बता दें कि गोवा को जीत के साथ 40 लाख रूपये मिले जबकि स्पोर्टिंग को 20 लाख रूपये पुरस्कार के तौर पर मिले. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी एफसी गोवा को डूरंड कप जीतने पर बधाई दी. उन्होंने टीम की तस्वीर शेयर कर लिखा- जीत की बधाई, आगे बढ़ते रहो. कोहली एफसी गोवा क्लब के सह-मालिक हैं. मालूम हो कि एफसी गोवा डूरंड कप जीतने वाली गोवा की चौथी और आईएसएल की पहली टीम है.
Also Read: IPL 2021: खत्म हुआ धोनी का जलवा! रनों के लिए तरस रहे कैप्टन कूल के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
गोवा के कप्तान बेडिया को प्लेऑफ ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. वहीं, नवीन कुमार को गोल्डन ग्लव अवॉर्ड मिला. बता दें कि एफसी गोवा ने इससे पहले सडन डेथ में बंगलूरू एफसी को 7-6 से हराकर डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की पहली टीम बनी थी. सेमीफाइनल मुकाबले में पहली पांच पेनाल्टी पर दोनों टीमों ने चार-चार गोल किए जबकि एक-एक प्रयास विफल रहा. सडन डेथ में गोवा की टीम की ओर से पापुइया, माकन चोथे और क्रिस्टी डेविस ने गोल दागे. अजित कुमार और बेके ओरम ने बंगलूरू के लिए गोल किया जिसके बाद नवीन ने लिंगदोह के प्रयास को नाकाम करके गोवा को फाइनल में पहुंचा दिया.