Loading election data...

T20 World Cup 2022: ‘कोहली को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं..’, BCCI अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने उनकी प्रशंसा की है. उन्होंने कहा कि 'कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ जो पारी खेली और जिस तरह से वह गेंद को धो रहे थे, वह मेरे लिए सपने जैसा था. यह एक शानदार जीत थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2022 4:21 PM
an image

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार शुरुआत करते हुए दो मैचों में जीत हासिल कर चुकी है. इन दोनों ही मैच के हीरो रहे पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली की हर तरफ प्रशंशा हो रही है. इसी कड़ी में बीसीसीआई के नव नियुक्त प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी का नाम भी जुड़ गया है. उन्होंने कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित हुए अपने सम्मान समारोह में कोहली के तारीफ में प्रशंसा का पहाड़ खड़ा कर दिया.

कोहली को कुछ भी साबित करने की जरुरत नहीं: रोजर बिन्री

बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि ‘कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ जो पारी खेली और जिस तरह से वह गेंद को धो रहे थे, वह मेरे लिए सपने जैसा था. यह एक शानदार जीत थी.’ शुरुआत में भारत के चार विकेट जल्दी गिरने के बाद परिस्थिति बिलकुल ही पाकिस्तान के पक्ष में थी लेकिन कोहली ने 82 रन की नाबाद पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई.’ कोहली को कुछ भी साबित करने की जरुरत नहीं थी, उनका खेल में योगदान ही उनके बारे में बताने के लिए काफी है. उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के मैच कम ही देखने को मिलते हैं लेकिन दर्शक इसी तरह का मैच देखना पसंद करते हैं. सौरव गांगुली के बाद रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के 40वें प्रेसिडेंट बने हैं.

Also Read: क्या रद्द हो जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2022? दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुए कोरोना संक्रमित, मामले बढ़ने की आशंका
कोहली ने दोनों मैच में किया शानदार प्रदर्शन

आपको बता दें कि सुपर 12 चरण में भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से धूल चटाने के बाद नीदरलैंड को 56 रनों से हराया था. अब सबकी नजरें 30 अक्टूबर को होने वाले भारत साउथ अफ्रीका मुकाबले पर है. भारत को मिली जीत से टीम का मनोबल सातवें आसमान पर है. इस टूर्नामेंट में कोहली को अब तक कोई गेंदबाज आउट नहीं कर पाया है और उनके शानदार फॉर्म में होना टीम के लिए प्लस पॉइंट है.

Exit mobile version