टी20 वर्ल्ड कप 2022 में गुरुवार को भारत और नीदरलैंड के बीच सिडनी में खेले जा रहे मैच में विराट कोहली ने एक अर्धशतक जड़ दिया है. कोहली ने नीदरलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 62 रन बनाये. बता दें कि पिछले मैच में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ भी अर्धशतक जड़ा था. कोहली ने लगातार दूसरा अर्धशतक जड़कर आलोचकों की बोलती बंद कर दी है.
विराट कोहली ने नीदरलैंड बल्लेबाजों की जमकर धुलाई की. कोहली ने नीदरलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंद पर अपना 35वां टी20 अर्धशतक पूरा किया. भारत के लिए कोहली ने 44 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 62 रन बनाये. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने नाबाद 82 रनों की यादगार पारी खेली थी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 179 रन बनाये. कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (53) और सुर्यकुमार यादव (51) ने भी अर्धशतक जड़ा. बता दें कि भारत-नीदरलैंड की टीमें 11 साल बाद एक दूसरे का सामना कर रही है.
Also Read: BCCI ने किया बड़ा एलान, अब भारतीय महिला खिलाड़ियों को भी पुरुषों के समान मैच फीस
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन.
Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2022: भारत-पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल मुकाबला, शोएब अख्तर ने की भविष्यवाणी