Loading election data...

T20 World Cup 2022: विराट कोहली अपने नाम कर सकते हैं करियर का ये सबसे बड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ 28 रन दूर

विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की यादगार पारी खेलने के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ भी नाबाद 62 रनों की शानदार पारी खेली. अब कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में वर्ल्ड कप का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

By Sanjeet Kumar | October 30, 2022 4:05 PM
an image

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली आज (30 अक्टूबर) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस मैदान में इतिहास रच सकते हैं. कोहली सिर्फ 28 रन बनाकर एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. सबसे अधिक रन बनाने के मामले में आईसीसी के हॉल ऑफ फेम में कोहली का नाम दर्ज हो सकता है. बता दें कि कोहली ने एशिया कप में शानदार वापसी करने के बाद इस टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 90,000 से अधिक दर्शकों के सामने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की यादगार पारी खेली है.

वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड

दरअसल, अब तक हुए सभी टी20 वर्ल्ड कप के मैचों में सबसे अधिक 1016 रन श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महिला जयावर्धने के नाम दर्ज है. जबकि विराट कोहली वर्ल्ड कप में कुल 989 रन के साथ जयावर्धने से केवल 28 रन ही पीछे हैं. 28 रन बनाते ही टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाकर कोहली के पास नंबर-1 का खिताब अपने नाम करने का शानदार मौका है. कोहली ने लगातार दो मैचों में अर्धशतकिय पारी खेल आलोचकों को जबाव दे दिया है.

Also Read: T20 World Cup 2022: ‘कोहली को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं..’, BCCI अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान
जबरदस्त फॉर्म में विराट कोहली

टी20 वर्ल्ड कप के पिछले दो मैचों में कोहली का जबरदस्त फॉर्म देखने को मिला है. मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रन और फिर सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ नाबाद 62 रन बनाकर विराट ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि अब वह नहीं रुकने वाले हैं. रविवार, 30 अक्टूबर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले भिड़ंत में अफ्रीकी गेंदबाजों के निशाने पर विराट कोहली मुख्य तौर पर होंगे क्योंकि इस टूर्नामेंट में विराट को अब तक किसी गेंदबाज ने आउट नहीं कर पाया है और एक बार कोहली क्रीज पर जम गए तो दक्षिण अफ्रीका के लिए सिर दर्द साबित हो सकते हैं.

Exit mobile version