Loading election data...

कोरोमंडल रेल हादसे से सदमे में क्रिकेट जगत, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग समेत कई स्टार क्रिकेटरों ने जताया शोक

ओडिशा के बालासोर जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में भिड़ गयी. वहीं इस घटना पर कई क्रिकटरों ने शोक व्यक्त किया है.

By Saurav kumar | June 3, 2023 3:05 PM

ओडिशा के बालासोर जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में भिड़ गयी. यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस बेपटरी हो गई और उसके कई कोच मालगाड़ी पर चढ़ गए. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस भयंकर हादसे में 261 लोगों की जान चली गई है. वहीं 900 से ज्यादा लोग घायल हैं. वहीं इस घटना के बाद क्रिकेट जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई है. घटना के बाद भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग समेत कई क्रिकेटर्स ने इस पर दुख जताया है. सभी स्टार क्रिकेटर्स ने इस घटना को भयावह बताया और हादसे का शिकार हुए लोगों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की है.

विराट कोहली समेत कई स्टार क्रिकटरों ने जताया दुख

कोरोमंडल ट्रेन हादसे पर दुख जताते हुए विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से संवेदना प्रकट की है. विराट ने कहा कि ‘ओडिशा में दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर दुख हुआ. मेरे विचार और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. इस हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर लिखा कि ‘ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस से जुड़े इस दुखद ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना’.

हरभजन सिंह ने लिखा कि ‘ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक अन्य पैसेंजर ट्रेन के बीच हुई रेल दुर्घटना के बारे में जानकर दुख हुआ. विचार और प्रार्थना उन लोगों के परिवारों के साथ है जिन्होंने अपने निकट और प्रियजनों को खो दिया. मैं रेल मंत्रालय और सरकार ने लोगों को जल्द से जल्द बचाने की अपील करता हूं.

युवराज सिंह ने कहा कि ‘मैं उन सभी के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने #ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में अपनी जान गंवाई, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए मेरी प्रार्थना’:

Next Article

Exit mobile version