Loading election data...

विष्णुपुर के बांकादाह में दीवार ढहने से तीन शिशुओं की मौत, इलाके में शोक का माहौल

विगत कई दिनों से निम्न दबाव के चलते बारिश हो रही थी जिसके चलते ही मिट्टी की दीवार नरम पड़ गई शनिवार की सुबह जब बच्चे दीवार के पास खेल रहे थे तभी दीवार ढहने से घटना घटी. घटना को लेकर मृतक रोहन सरदार के पिता जयदेव सरदार का कहना कि हम लोग काम पर गए हुए थे.

By Shinki Singh | September 30, 2023 7:03 PM

बांकुड़ा, प्रणव बैरागी : पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के विष्णुपुर थाना अंतर्गत बांकादाह अंचल के बोड़ामारा ग्राम में मिट्टी की दीवाल ढहने से तीन शिशुओं की मौत हो गई. मृतकों की शिनाख्त रोहन सरदार (5)निशा सरदार (4) एवं अंकुश सरदार (3) के रूप में हुई है जो कि इलाके के ही निवासी हैं स्थानिक सूत्रों के मुताबिक शनिवार की सुबह सात बजे के लगभग तीनों शिशु घर के बाहर एक मिट्टी के घर के दीवाल के पास खेल रहे थे अचानक दीवार ढहने से शिशु दब गए तीनों शिशुओं को स्थानीय लोगों ने बरामद कर विष्णुपुर सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने तीनों शिशुओं को मृत घोषित कर दिया.


विष्णुपुर एसडीओ ने घटनास्थल का दौरा किया

घटना को लेकर इलाके में शोक का माहौल व्याप्त हो गया खबर की घटना की सूचना मिलते ही विष्णुपुर एसडीओ से लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवम विष्णुपुर सांसद सौमित्र खां ने घटनास्थल का दौरा किया बताया जाता है कि विगत कई दिनों से निम्न दबाव के चलते बारिश हो रही थी जिसके चलते ही मिट्टी की दीवार नरम पड़ गई शनिवार की सुबह जब बच्चे दीवार के पास खेल रहे थे तभी दीवार ढहने से घटना घटी. घटना को लेकर मृतक रोहन सरदार के पिता जयदेव सरदार का कहना कि हम लोग काम पर गए हुए थे. बच्चे वहां दीवार के पास खेल रहे थे

Also Read: बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक को कलकत्ता हाईकोर्ट ने तलब किया, भागे-दौड़े पहुंचे ममता बनर्जी कैबिनेट के मंत्री
नरम दीवार शिशुओं के ऊपर गिर गई

बारिश के कारण दीवार नरम पड़ गई थी अचानक दीवार के पास खेल रहे शिशुओं के ऊपर गिर गई .जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया . जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया मेरे बच्चे के अलावा बाकी दो बच्चे पड़ोस के हैं.इस बारे में स्थानीय निवासी हरिपद सरदार का कहना कि मैं कोल्ड स्टोरेज काम करने गया था अचानक खबर मिली कि शिशु लोग दीवाल के नीचे दब गए हैं बच्चों को बरामद कर अस्पताल ले जाया गया हरिपद सरदार का कहना की दीवार 5 फीट ऊंची थी एवं एक खूंटी से सटा हुआ था जिसके ढहने से ही हादसा हुआ तीनों मृतकों में एक बच्ची है तीनों अलग अलग परिवार के है.

Also Read: West Bengal : दुर्गापूजा की लड़ाई में ममता बनाम राज्यपाल, बोस ने की ‘दुर्गाभारत’ सम्मान की घोषणा

Next Article

Exit mobile version