9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व हिंदू परिषद की प्रांत कार्यसमिति की बैठक में धर्मांतरण व समान नागरिक संहिता पर क्या बोले मिलिंद परांडे?

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि 14 जनवरी से 24 जनवरी 2024 के बीच अयोध्या में निर्मित भव्य मंदिर पर भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होते हुए हम सभी देखने वाले हैं. इसके पूर्व नवंबर-दिसंबर में संत यात्रा निकाली जाएगी.

हजारीबाग: विश्व हिंदू परिषद की तीन दिवसीय प्रांत कार्यसमिति की बैठक हजारीबाग स्थित मुनका बगीचा सभागार में संपन्न हुई. समापन सत्र को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि झारखंड सहित देश में घुसपैठ, धर्मांतरण, जिहाद, गोवंश हत्या, गोवंश तस्करी व कम्युनिस्ट विचारधारा हिंदू समाज के लिए बड़ी चुनौतियां हैं. इन चुनौतियों का सामना करने के लिए विश्व हिंदू परिषद सशक्त संगठन बनाएगा. हम हिंदू नहीं हैं, ऐसा विमर्श खड़ा करके समाज को भ्रमित किया जा रहा है. उन्होंने कहा हिंदू धर्मावलंबी अपने धर्म एवं संस्कृति की जीवंत स्थिति को निरंतरता बनाए रखने के लिए सदैव संघर्षशील रहे हैं. भगवान पुरुषोत्तम श्री राम का मंदिर बनाने का श्रेय विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को मिल रहा है.

राममय होगा देश

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि 14 जनवरी से 24 जनवरी 2024 के बीच अयोध्या में निर्मित भव्य मंदिर पर भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होते हुए हम सभी देखने वाले हैं. इसके पूर्व नवंबर-दिसंबर में संत यात्रा निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि इन तिथियों के बीच संपूर्ण राष्ट्र राममय बन जाएगा. उन्होंने समाज से आग्रह किया कि प्राण प्रतिष्ठा दिवस की रात्रि में दीपोत्सव का कार्यक्रम करें. उन्होंने कहा कि झारखंड सहित संपूर्ण राष्ट्र में 30 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा निकालेगा. शौर्य जागरण यात्रा में सभी वीरों के शौर्य को जन-जन तक पहुंचाय जाएगा.

Also Read: झारखंड: गया-कोडरमा रेलखंड पर मालगाड़ी बेपटरी, एक घंटे बाद शुरू हुआ ट्रेनों का परिचालन

5,000 खंड समिति पंचायत बनाने का लक्ष्य

प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू ने आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 15 जुलाई से 15 अगस्त तक झारखंड प्रांत के सभी खंड समिति पंचायत समिति का गठन पूर्ण किया जाएगा. पूरे झारखंड में 5,000 खंड समिति पंचायत बनाने का लक्ष्य है. 7 सितंबर से 21 सितंबर तक विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस मनाया जाएगा. 21 नवंबर से 10 दिसंबर संतों के प्रवास कार्यक्रम होंगे. जिसमें सभी संत गांवों की ओर जन जागरण करेंगे. 19 सितंबर से 8 अक्टूबर तक बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा निकाली जाएगी. बैठक में 122 कार्यकर्ताओं को नया दायित्व दिया गया.

Also Read: झारखंड: मुंशी सोरेन हत्याकांड में एक किशोर समेत तीन धराये, पिता-पुत्र भेजे गए जेल

बैठक में ये थे मौजूद

बैठक में क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद कुमार, क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल, धर्म प्रसार क्षेत्र प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, गोरक्षा क्षेत्र प्रमुख त्रिलोकीनाथ बागी, प्रांत कार्याध्यक्ष तिलक राज मंगलम, मार्गदर्शक मंडल के प्रांतीय संयोजक स्वामी कृष्ण चेतन ब्रह्मचारी, प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रांत सह मंत्री रामनरेश सिंह, मनोज पोद्दार, रंगनाथ महतो, धर्म प्रसार के प्रदेश संरक्षक डॉ वीके सिंह, प्रदेश संरक्षक सुदेश कुमार चंद्रवंशी, बजरंग दल प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर,अरविंद मेहता, नरेंद्र कुमार, संजय चौबे, रेनू अग्रवाल, शिवकुमार, गुरुदेव गुप्ता, प्रशांत सिंह, सहित 262 कार्यकर्ता उपस्थित थे

समान नागरिक संहिता का समर्थन करेंगे मिलिंद परांडे

मिलिंद परांडे ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद समान नागरिक संहिता का समर्थन करेगी. किसी भी पंत, संप्रदाय में अच्छे नियम हैं, तो सरकार इस पर कानून बनाती है तो विश्व हिंदू परिषद सरकार का समर्थन करेगी. ये बातें मुनका बगीचा में रविवार को आयोजित पत्रकार समेलन मे विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन महामंत्री ने कहीं. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण करने वाले अनुसूचित जाति व जनजातियों को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए क्योंकि संविधान में एसटी-एससी को संस्कृति की रक्षा करने के लिए आरक्षण दिया गया था.

एक लाख समिति गठित करेगी विश्व हिंदू परिषद

श्री परांडे ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद अपने छह दशक का कार्यकाल पूरा करने जा रही है. इसे लेकर देशभर में  हित चिंतक कार्यक्रम जारी है. पूरे देशभर में अभी तक 76 हजार कमेटी कार्य कर रही है, लेकिन विश्व हिंदू परिषद 60 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में पूरे देश में अपना एक लाख समिति गठन करेगी. विश्व हिंदू परिषद पूरे देशभर मे 72 लाख हित चिंतक की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए एक करोड़ करने का संकल्प लिया है. उन्होंने बताया कि अभी देशभर में पांच हजार विश्व हिंदू परिषद द्वारा सेवा कार्यरत हैं, जहां स्वास्थ्य, शिक्षा व स्वरोजगार संचालित किए जा रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें