Visva Bharati University 2023: सरकारी नौकरी से जुड़ने का मौका तलाश रहे युवाओं से विश्व भारती विश्वविद्यालय ने एनटीए के माध्यम से नॉन टीचिंग 709 पदों पर आवेदन मांगे हैं. जानें बहाली प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण बातें…
नेशनल टेस्ट एजेंसी (एनटीए) ने विश्व भारती विश्वविद्यालय में नॉन टीचिंग 709 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कुल पद 709
रजिस्ट्रार 1
फाइनेंस ऑफिसर 1
लाइब्रेरियन 1
डिप्टी रजिस्ट्रार 1
इंटरनल ऑडिट ऑफिसर 1
असिस्टेंट लाइब्रेरियन 6
असिस्टेंट रजिस्ट्रार 2
सेक्शन ऑफिसर 4
असिस्टेंट/ सीनियर असिस्टेंट 5
अपर डिवीजन क्लर्क 29
लोअर डिवीजन क्लर्क 99
मल्टी टास्किंग स्टाफ 405
प्रोफेशनल असिस्टेंट 5
सेमी प्रोफेशनल असिस्टेंट 4
लाइब्रेरी असिस्टेंट 1
लाइब्रेरी अटेंडेंट 30
लेबोरेटरी असिस्टेंट 16
लेबोरेटरी अटेंडेंट 45
असिस्टेंट इंजीनियर 1
असिस्टेंट इंजीनियर 1
जूनियर इंजीनियर 9
जूनियर इंजीनियर 1
प्राइवेट सेक्रेटरी 1
पर्सनल असिस्टेंट 8
स्टेनोग्राफर 2
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट 2
टेक्निकल असिस्टेंट 17
सिक्योरिटी इंस्पेक्टर 1
सीनियर सिस्टम एनालिस्ट 1
सिस्टम प्रोग्रामर 3
एलडीसी/जेओए कम टाइपिस्ट के लिए मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री के साथ अंग्रेजी टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. एमटीएस के लिए मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या आइटीआइ सर्टिफिकेट की योग्यता रखनेवाले आवेदन के पात्र हैं. यूडीसी/ ऑफिस असिस्टेंट के लिए किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री के साथ 2 साल का अनुभव एवं अंग्रेजी टाइपिंग में 35 शब्द प्रति मिनट की स्पीड रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. सेक्शन ऑफिसर/ असिस्टेंट/ सीनियर असिस्टेंट के लिए किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री के साथ 3 साल का कार्यानुभव रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. प्रोफेशनल असिस्टेंट के लिए दो से तीन साल के अनुभव के साथ लाइब्रेरी/ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में बैचलर/मास्टर डिग्री प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
ग्रुप-सी पदों के लिए 900 रुपये, ग्रुप-बी के लिए 1200 रुपये और ग्रुप-ए के लिए 2000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को ग्रुप-सी के तहत आनेवाले पदों के लिए 225 रुपये, ग्रुप-बी के लिए 300 रुपये और ग्रुप-ए के लिए 400 व 500 रुपये शुल्क देना होगा. दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना है.
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 16 मई, 2023.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://vbharatirec.nta.ac.in/downloads/Advt%20No.1-2023.pdf