Vishwakarma Puja 2022: यूसिल कंपनी (Uranium Corporation of India) का मुख्य द्वार शनिवार (17 सितंबर) को आम लोगों के लिए खुल जाएगा. प्रत्येक साल की तरह इस साल भी विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja) के दिन यूसिल के विभिन्न इकाई का पट आमलोगों के लिए खुल जाती है. यूसिल (UCIL) के जादूगोड़ा, भाटीन, नरवा पहाड़, बागजाता, तुरामडीह आदि ईकाइयों में विश्वकर्मा पूजा मनाने की तैयारी की जा रही है. मजदूर अपने क्षेत्र में सफाई करने के अलावा आकर्षक ढंग से सजा रहे हैं. कंपनी द्वार लोगों के लिए यूसिल क्षेत्र में भ्रमण के लिए समय सीमा भी निर्धारित की है.
कंपनी ने जारी किया आदेश
यूसिल प्रबंधन ने कंपनी के सभी सूचना पट में नोटिस लगवा दिया है. जिसमें कहा गया है कि सुुबह 7ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक जनसाधारण के लिए कंपनी का मुख्य द्वार खुला रहेगा. लोगों के लिए केवल उन्हीं स्थानों तक आने-जाने की अनुमति होगी, जहां पर पूजा समारोह मनाया जा रहा है. जनसाधारण को इस वर्णित क्षेत्र के अलावा खान परिसर में दूसरी जगह जाने की अनुमति नहीं होगी.
यूसिल ने दी बस की सुविधा
यूसिल प्रबंधन ने काॅलोनी से खान मुख्य द्वार एवं खान मुख्य द्वार से काॅलोनी तक के लिए सुबह 7ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक प्रत्येक 45 मिनट के समय अंतराल पर कंपनी द्वारा बस की सुविधा उपलब्ध रहेगी. काॅलोनी से पहली बस 7ः30 बजे छुटेगी तथा खान मुख्य द्वार से अंतिम बस दोपहर 01ः45 बजे छुटेगी.
कंपनी द्वार में CISF के जवानों की रहेगी मुस्तैदी
कंपनी प्रवेश द्वार के समक्ष CISF का पहरा रहेगा जबकि बाहर में यूसिल के निजी सुरक्षा कर्मी का पहरा रहेगा. सभी को कंपनी परिसर में जाने के लिए सीआइएसएफ जवानों द्वारा दिया सुरक्षा के दायरे से होकर जाना होगा. कंपनी परिसर में मोबाइल, कैमरा, चार पहिया, दो पहिया, साइकिल आदि प्रवेश करने में रोक लगा दी गई है.