इस Independence Day को और बनाएं स्पेशल, फैमिली संग विजिट करें लखनऊ के आसपास के इन हिल स्टेशनों पर

Happy Independence Day 2023: लखनऊ के आसपास कई हिल स्टेशन है, जहां आप आजादी का जश्न मना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं लखनऊ के पास में स्थित खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में.

By Shweta Pandey | August 14, 2023 2:34 PM

Happy Independence Day 2023: लखनऊ अपनी नवाबी अंदाज और तहजीब के लिए पूरे विश्व में मशहूर है. इसके साथ ही यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं, जहां आप अपनी फैमिली और फ्रेंड के साथ घूम सकते हैं. लखनऊ के आसपास कई हिल स्टेशन है जहां आप आजादी का जश्न मना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं लखनऊ के पास में स्थित खूबसूरत हिल स्टेशनों के बारे में.

चित्रकूट

लखनऊ में घूमने के लिए बहुत सारी जगहें हैं उन्हीं जगहों में से एक है चित्रकूट. यह हिल स्टेशन लखनऊ से 231 किमी दूर है. यहां घूमने के लिए रामघाट, कामदगिरी, भारत मिलाप मंदिर, जानकी कुंड, स्पाटिकशिला, गुप्त-गोदावरी, पंपापुर, हनुमान धारा है. बता दें चित्रकूट जिला, बुंदेलखंड में उत्तर प्रदेश राज्य का एक जिला है. यह पवित्र मन्दाकिनी नदी के तट पर स्थित है. बता दें 15 अगस्त 2023 को आप अपनी फैमिली और फ्रेंड के साथ घूमने जा सकते हैं.

चम्पावत

उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित एक प्राचीन पहाड़ी शहर है. चंपावत लखनऊ से 286 किमी की दूरी पर है. चम्पावत 1615 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह शहर महत्वपूर्ण धार्मिक महत्व भी रखता है. चंपावत को भगवान विष्णु के ‘कछुए अवतार’ का स्थान माना जाता है. यहां घूमने के लिए घाटकू मंदिर, बालेश्वर मंदिर, अद्वैत आश्रम, नागनाथ मंदिर और शनि मंदिर सबसे अच्छी जगह है. आप यहां अपनी फैमिली के साथ सैर करना आ सकते हैं.

भीमताल

अगर आप 15 अगस्त के दिन घूमने का प्लान बना रहे हैं तो लखनऊ के पास इस हिल स्टेशन पर जा सकते हैं. दरअसल भीमताल लखनऊ से 375 किमी की दूरी पर स्थित है. यह जगह पर्यटकों को काफी पसंद भी है. विदेश से लोग यहां सैर करने आते हैं. भीमताल शहर की आबादी लगभग 8000 है. बता दें भीमताल में घूमने लायक जगहों में भीमताल झील, भीमताल झील एक्वेरियम, विक्टोरिया बांध, लोक संस्कृति संग्रहालय, नलदम्यंती ताल, हिडिम्बा पर्वत, भीमेश्वर महादेव मंदिर है. यहां आप सैर करने आ सकते हैं.

मुक्तेश्वर

मुक्तेश्वर शहर लखनऊ के पास सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है. जी हां आपने सही सुना, कुमाऊं की पहाड़ियों में 2171 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. साथ ही यह नैनीताल से 51 किमी और लखनऊ से 417 किमी दूर है. मुक्तेश्वर में प्रकृति के खूबसूरत नजारे देखने लायक है. यहां पर शांति भी है. यहां आप झरने, कैवल्यधाम, मुक्तेश्वर महादेव मंदिर, बालाजी आश्रम,  मुक्तेश्वर धाम मंदिर के दर्शन कर सकते हैं.

Also Read: Photo: हिमाचल प्रदेश घूमने का है प्लान, तो कर दें कैंसिल, भूस्खलन और बादल फटने का सिलसिला जारी, देखिए तस्वीरें

पंगोट

लखनऊ से पंगोट की दूरी 400 किमी दूर है. इसकी खूबसूरती और शांत वातावरण लोगों को बहुत पसंद आता है. पंगोट में आप अपनी फैमिली और फ्रेंड के साथ घूमने आ सकते हैं. यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक जगहें हैं. जैसे कि पंगोट झील है. यह झील पंगोट के मुख्य आकर्षणों में से एक है, और यहां पर बोटिंग और अन्य वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लिया जा सकता है. इसके अलावा यहां दरचुला है. पंगोट के पास दरचुला नामक स्थान है, जिसे प्राकृतिक सौंदर्य और धार्मिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध किया जाता है. पास में ही भीमाकाली मंदिर है. यह मंदिर भगवान भीमाकाली को समर्पित है. फिलहाल बता दें पंगोट का आप्राकृतिक सौंदर्य और आकर्षणों का समृद्ध संग्रह आपको शांतिपूर्ण और प्राकृतिक महसूस कराएगा. यह एक अच्छा स्थल है जहां आप सैर करने आ सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version