Vistadome Coach first time in Jharkhand, What are Vistadome Coaches know its feature: अब झारखंड में पर्यटक ट्रेन में सफर के दौरान शानदार नजारों का लुत्फ भी उठा सकेंगे. पहली बार विस्टाडोम कोच आ रहा है जो न्यू गिरिडीह-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस होगा. गिरिडीह-रांची नई स्पेशल ट्रेन 12 सितंबर से शुरू हो रही है. यह एक बेहद खूबसूरत और भव्य कोच होगा जो यात्रियों के लिए कई नई सुविधाएं लेकर आएगा. ट्रेन को सुबह 10 बजे गिरिडीह से हरी झंडी दिखायी जायेगी.
विस्टाडोम का हिंदी में मतलब (Vistadome meaning in Hindi)
विस्टाडोम दो शब्दों से बना है विस्टा और डोम. विस्टा का अर्थ होता है (Vista meaning in hindi) परिदृश्य और डोम का अर्थ गुम्बद आकार से है. यानि यहाँ पर विस्टाडोम का मतलब हुआ डोम आकार की रेलगाड़ी से परिदृश्य प्राप्त करना.
विस्टाडोम कोच क्या होते हैं (What are Vistadome Coaches)
विस्टाडोम कोच एक प्रकार के टूरिस्ट कोच होते हैं जिनकी ग्लास की खिड़कियां बड़ी होती हैं और साथ ही इसमें छत पर भी शीशे की पारदर्शी खिड़कियां लगी होती हैं. इसमें यात्रा करते समय यात्री को साइड के साथ ऊपर की तरफ का दृश्य भी प्राप्त होता है. विस्टाडोम कोच को यात्रियों को यात्रा की सुविधा प्रदान करने और उनके परिवेश को देखने का एक बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
कितना लगता है टिकट किराया
भारतीय रेलवे के सर्कुलर (6 सितंबर 2021) के अनुसार विस्टाडोम एसी कोचों का मूल किराया शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनों के एक्जीक्यूटिव कैटेगरी के मूल किराए का 1.1 गुना है. विस्टाडोम कोच के किराए में कोई रियायत नहीं है और सभी यात्रियों से पूरा किराया लिया जाता है. मिनिमम चार्जेबल डिस्टेंस 50 किमी है. विस्टाडोम कोचों में, नॉर्मल चाइल्ड फेयर नियम लागू होते हैं. एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए लागू नॉर्मल कैंसलेशन और रिफंड रूल विस्टाडोम कोचों के लिए भी लागू होते हैं. विस्टाडोम कोचों को भारतीय रेलवे द्वारा भारत के ट्रेन नेटवर्क के अलग-अलग सेक्शन में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पेश किया गया था. विस्टाडोम कोच उन ट्रेनों से अटैच हैं जो विभिन्न पर्यटन स्थलों को जोड़ती हैं. यात्रियों के लिए कोचों में सभी आधुनिक सुविधाएं हैं.
विस्टाडोम ट्रेन भारत में कहां चलती है?
अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि यह ट्रेन भारतीय मनोरम दृश्य से रूबरू करवाने के लिए चलती हैं. अगर विस्टाडोम ट्रेन रूट के बारे में जिक्र करें ये कई रूट पर चलती है.
आपको बता दें कि विस्टाडोम ट्रेन/कोच दादर और मडगांव, कश्मीर वैली, अराकू वैली, जीरो वैली, कांगड़ा वैली, माथेरान वैली, दार्जीलिंग हिमालयन रेलवे, कालका शिमला रेलवे, नीलगिरि माउंटेन और मुंबई-गोवा मार्ग, मंगलुरु-बेंगलुरु जैसे शहरों में चलती हैं.
नए विस्टाडोम कोच की विशेषता (Vistadome Features)
-
विस्टाडोम की सीट यात्री आराम के लिए एयर स्प्रिंग सस्पेंशन से लैस है.
-
इसके एक छोर पर एक बड़ी खिड़की के साथ ऑब्जर्वेटरी लाउन्ज है.
-
विस्टाडोम कोच में दोनों तरफ बड़ी ग्लास की खिड़कियां हैं, इसी के साथ यात्रियों के लिए मनोरम दृश्य प्राप्त करने के लिए डोम आकार की पारदर्शी छत है.
-
विस्टाडोम कोच में सीट के साथ आर्मरेस्ट के नीचे प्रत्येक यात्री के लिए मोबाइल चार्जिंग सॉकेट दिया गया है.
-
इस कोच में डिजिटल डिस्प्ले स्क्रीन के साथ-साथ, म्यूजिक लवर के लिए एंटरटेनमेंट सिस्टम और स्पीकर लगे हैं.
-
विस्टाडोम कोच में एंट्रेंस के लिए बड़े दरवाजे के साथ आटोमेटिक स्लाइडिंग कम्पार्टमेंट दरवाजे हैं.
-
विस्टाडोम पर्यटक कोच सीसीटीवी से लैस होने के साथ जीपीएस पर आधारित सार्वजानिक पता सह-यात्री सुचना प्रणाली से भी जुड़े हुए हैं.
-
विस्टाडोम में यात्री क्षेत्र से बाहर, जिससे टूरिस्ट को सामान की वजह से बाहर के मनोरम दृश्य देखने में कोई परेशानी ना हो, स्टेनलेस स्टील के बने बहु-स्तरीय सामान रैक बने हैं.
-
इसमें यात्रियों को जलपान प्रदान करने के लिए मिनी-पैंट्री के साथ सेवा क्षेत्र मौजूद हैं जहाँ पर रेफ्रीजिरेटर, माइक्रोवेव ओवन, कॉफ़ी मेकर, हॉट केस, वाश बेसिन आदि सर्विस दी गई हैं.