Vivah Muhurat 2021: इस माह कब से बजेगी शहनाई, यहां देखें अप्रैल से दिसंबर तक के विवाह का शुभ मुहूर्त
Vivah Muhurat 2021: लंबे समय बाद जल्द ही इस महीने से शहनाई की धून कानों तक गूंजेगी. क्योंकि 22 अप्रैल से वैवाहिक कार्य शुरू हो जाएंगे. 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक शादी का लग्न है.
Vivah Muhurat 2021: लंबे समय बाद जल्द ही इस महीने से शहनाई की धून कानों तक गूंजेगी. क्योंकि 22 अप्रैल से वैवाहिक कार्य शुरू हो जाएंगे. 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक शादी का लग्न है.
इस साल खरमास, गुरु और शुक्र तारा अस्त के कारण जनवरी, फरवरी और मार्च महीने में मांगलिक कार्यों पर रोक थी. हिंदू धर्म में किसी भी मांगलिक कार्य करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता है. लेकिन जब बात शादी-विवाह की आती है तो शुभ मुहूर्त का महत्व और ही अधिक बढ़ जाता है.
धर्म शास्त्र के अनुसार, गुरु ग्रह 19 जनवरी को अस्त हो गये थे, जो कि 16 फरवरी को उदित हुए थे. इसके बाद इसी दिन यानी 16 फरवरी को शुक्र ग्रह अस्त हो गए थे. जो कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि यानी 18 अप्रैल को उदित हो रहे हैं. ऐसे में विवाह के शुभ मुहूर्त 18 अप्रैल के बाद निकल रहे हैं.
मार्च महीने में लगे थे होलाष्टक
पंचांग के अनुसार, होलिका दहन से कुछ दिन पहले होलाष्टक लग जाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दौरान शुभ कार्य वर्जित होते हैं. इस साल होलाष्टक 22 मार्च से 28 मार्च तक लगा था. जिसके कारण इस दौरान शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों पर रोक लगी थी.
जानें 2021 में कब-कब है विवाह का शुभ मुहूर्त
अप्रैल – 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29, और 30
मई – 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और 30
जून – 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23, और 24
जुलाई – 1, 2, 7, 13 और 15
नवंबर – 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30
दिसंबर – 1, 2, 6, 7, 11 और 13
Posted by: Radheshyam Kushwaha