Vivah Muhurat 2023: हिंदू धर्म में कोई भी कार्य करने से पहले शुभ दिन और मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. इस समय भगवान विष्णु योग निद्रा में चले गए हैं और इसके कारण सभी मांगलिक कार्य बंद हैं. चातुर्मास होने के कारण दिनांक 29 जून से 22 नवंबर तक विवाह, सगाई, गृह प्रवेश पर रोक लग जाती है. सफल वैवाहिक जीवन के लिए जातक को विवाह की शुभ तिथि और समय का खास ध्यान रखना चाहिए. ज्योतिषाचार्य वेद प्रकाश शास्त्री ने बताया कि इस साल नवंबर और दिसंबर में गृह प्रवेश के लिए कुल 10 शुभ मुहूर्त ही है. नवंबर 2023 में गृह प्रवेश के लिए 6 शुभ मुहूर्त हैं और दिसंबर 2023 में गृह प्रवेश के 4 शुभ मुहूर्त हैं.
साल 2023 के आखिरी दो महीने में विवाह के शुभ मुहूर्त बन रहे है. इस शुभ दिनों में विवाह करने वैवाहिक जीवन सुखमय व्यतीत होता है. विवाह का दिन निर्धारित करने के लिए विवाह का दिन , शुभ मुहूर्त, जन्म समय का नक्षत्र और चंद्रमा की स्थिति समेत कई चीजों को ध्यान में रखा जाता है. इस साल 23 नवंबर को चातुर्मास खत्म होगा और उस दिन से ही विवाह के शुभ मुहूर्त मिलने लग जाएंगे. इस साल नवंबर में विवाह के 5 शुभ मुहूर्त और दिसंबर में भी विवाह के 5 मुहूर्त हैं.
-
23 नंवबर दिन गुरुवार को शुभ विवाह मुहूर्त रात 09 बजकर 01 मिनट से अगली सुबह 06 बजकर 51 मिनट तक
-
24 नंवबर दिन शुक्रवार को शुभ विवाह मुहूर्त सुबह 06 बजकर 51 मिनट से 09 बजकर 05 बजे तक
-
27 नंवबर दिन सोमवार को शुभ विवाह मुहूर्त दोपहर 01 बजकर 35 मिनट से अगली सुबह 06 बजकर 54 बजे तक
-
28 नंवबर दिन मंगलवार को शुभ विवाह मुहूर्त सुबह 06 बजकर 54 मिनट से अगली सुबह 06 बजकर 54 बजे तक
-
29 नंवबर दिन बुधवार को शुभ विवाह मुहूर्त सुबह 06 बजकर 54 मिनट से दोपहर 01 बजकर 59 बजे तक
-
6 दिसंबर दिन बुधवार को शुभ विवाह मुहूर्त सुबह 07 बजकर 00 बजे से अगली सुबह 07 बजकर 01 बजे तक
-
7 दिसंबर दिन गुरुवार को शुभ विवाह मुहूर्त सुबह 07 बजकर 01 बजे से शाम 04 बजकर 09 बजे तक, अगली सुबह 05 बजकर 06 बजे से 07 बजकर 01 बजे तक
-
8 दिसंबर दिन शुक्रवार को शुभ विवाह मुहूर्त सुबह 07 बजकर 01 बजे से सुबह 08 बजकर 54 बजे तक
-
9 दिसंबर दिन शुक्रवार को शुभ विवाह मुहूर्त सुबह 10 बजकर 43 बजे से रात 11 बजकर 37 बजे तक
-
15 दिसंबर दिन शुक्रवार को शुभ विवाह मुहूर्त सुबह 08 बजकर 10 बजे से अगली सुबह 06 बजकर 24 बजे तक
इस साल नवंबर और दिसंबर में गृह प्रवेश के लिए कुल 10 शुभ मुहूर्त ही है. नवंबर 2023 में गृह प्रवेश के लिए 6 शुभ मुहूर्त हैं और दिसंबर 2023 में गृह प्रवेश के 4 शुभ मुहूर्त हैं.
नवंबर 2023 में गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त
-
दिनांक 17 नवंबर, शुक्रवार
-
दिनांक 18 नवंबर, शनिवार
-
दिनांक 22 नवंबर, बुधवार
-
दिनांक 23 नवंबर, गुरुवार
-
दिनांक 27 नवंबर, सोमवार
-
दिनांक 29 नवंबर, बुधवार
Also Read: Shukra Gochar 2023: शुक्र ग्रह ने किया सिंह राशि में प्रवेश, ऐसे पता करें कुंडली में शुक्र मजबूत है या कमजोर
-
दिनांक 6 दिसंबर, बुधवार
-
दिनांक 8 दिसंबर, शुक्रवार
-
दिनांक 15 दिसंबर, शुक्रवार
-
दिनांक 21 दिसंबर, गुरुवार
पंचांग के अनुसार, साल 2023 के आखरी महीने नवंबर और दिसंबर में इन मुहूर्तों में विवाह तय करना शुभ होगा. लेकिन बिना ज्शेतिषीय सलाह के शादी की तारीख निर्धारित ना करें. क्योंकि शादी की तारीख कपल्स के जन्म पत्रिका के अनुरूप होना चाहिए. इसलिए विवाह के दिन के बारे में ज्योतिषाचार्य से आपको चर्चा जरूर कर लेनी चाहिए. ज्योतिषाचार्य की मदद से आपको विवाह का दिन और शुभ मुहूर्त का पता लगाने में ज्यादा आसानी होगी. इसके साथ ही वैवाहिक जीवन पर कोई दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ेगा.
Also Read: Jitiya vrat 2023: जितिया उपवास कब 6 या 7 अक्टूबर, जानें ज्योतिषाचार्य से डेट और इस व्रत से जुड़ी पूरी डिटेल्स
विवाह दो लोगों को जीवन भर के लिए जोड़ देता है. इसलिए विवाह में वर और वधू के गुण मिलाना बहुत जरूरी माना जाता है. कुंडली मिलाने से यह भी पता कर सकते है कि कुंडली में कोई दोष है या नहीं. यदि कुंडली मिलाने से किसी प्रकार का कोई दोष निकल आए, तो उसका निवारण समय से किया जा सकता है. जिससे वर और वधू का जीवन सुखमय व्यतीत होगा. विवाह के समय कुंडली मिलाते हुए अष्टकूट गुण देखे जाते हैं. मुख्य रूप से कुछ गुणों का मिलान बहुत जरूरी माना गया है. जिसमें नाड़ी दोष, भकूट दोष, गण, ग्रह मैत्री, आदि प्रमुख है. मान्यता के अनुसार यदि किसी की कुंडली में नाड़ी दोष है तो शादी नहीं करनी चाहिए.