Loading election data...

मकर संक्रांति तक शहनाई पर ब्रेक, साल 2024 में 68 दिन बजेगा बैंड बाजा, जानें किस माह में कितना विवाह मुहूर्त

Vivah Muhurat 2024: नए साल 2024 के पहले माह जनवरी में विवाह के लिए 11 दिन शुभ हैं. फरवरी 2024 में सबसे अधिक 17 दिन विवाह के लिए शुभ मुहूर्त हैं. आइए जानते है कि जनवरी से दिसंबर तक विवाह के लिए कुल कितने शुभ मुहूर्त है.

By Radheshyam Kushwaha | December 25, 2023 3:07 PM

Vivah Muhurat 2024: मकर संक्रांति तक शहनाई पर ब्रेक लग गया है, इस लिहाज से अब अगले 22 दिनों के बाद शहनाई बजेगी. चूंकि पिछले 16 दिसंबर से ही खरमास शुरू हो गया है, इसलिए विवाह मुहूर्त के लिए नए वर्ष 2024 के लग्न का इंतजार करना होगा. शास्त्रों के अनुसार इस दौरान शुभ मांगलिक कार्य जैसे विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, नवीन कार्य वर्जित माने गये हैं, इसलिए 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक सभी मांगलिक कार्यों पर रोक रहेगी. नए वर्ष में कुल 68 लग्न हैं. पहला लग्न 16 जनवरी से शुरू हो रहा है. उसके बाद लगातार चार माह 25 अप्रैल तक लग्न रहेगा. इस बीच कुल 44 लग्न हैं.


साल 2024 में मई व जून में नहीं बजेगी शहनाई

मई व जून में इस बार लग्न नहीं है. इसलिए ज्यादातर शादियां अप्रैल तक ही होंगी. वहीं, जुलाई में केवल आठ लग्न हैं. उसके बाद तीन माह गैप के बाद नवंबर व दिसंबर में लग्न है. इस बार नवंबर-दिसंबर में कुल 16 लग्न है. बता दें कि 16 दिसंबर से खरमास प्रारंभ हुआ जो 15 जनवरी तक खरमास रहेगा. इस बीच कोई मांगलिक कार्य नहीं होगा. पुनः एक माह बाद जनवरी के लग्न का इंतजार करना पड़ेगा. हृषिकेश पंचांग के अनुसार 16 जनवरी से लेकर 25 अप्रैल तक कुल 44 लग्न हैं.

Also Read: Vivah Muhurat: साल 2024 में विवाह के लिए मिलेंगे 58 दिन, यहां जानें जनवरी से दिसंबर तक शुभ मुहूर्त की लिस्ट
मकर संक्रांति पर बन रहे बेहद खास योग

15 जनवरी को मकर संक्रांति है, इस दिन पुण्य काल सुबह काल 07 बजकर 15 मिनट से लेकर संध्याकाल 05 बजकर 46 मिनट तक है. वहीं, महा पुण्य काल सुबह 07 बजकर 15 मिनट से लेकर 09 बजे तक है, इस दौरान पूजा, जप-तप और दान-पुण्य कर सकते हैं, इस साल मकर संक्रांति तिथि पर वरीयान योग का निर्माण हो रहा है, इस योग का निर्माण देर रात 11 बजकर 11 मिनट तक है. इसके साथ ही मकर संक्रांति पर रवि योग का भी निर्माण हो रहा है. रवि योग का निर्माण सुबह 7 बजकर 15 मिनट से लेकर 08 बजकर 07 मिनट है. इस योग में पूजा-पाठ और दान-पुण्य करने से आरोग्य जीवन का वरदान प्राप्त होता है. इस दिन खरमास समाप्त हो जाएगा.

 साल 2024 के किस माह में कितने विवाह मुहूर्त

  • – जनवरी (11) लग्न मुहूर्त 16,17,18, 20, 21, 22, 27, 28, 29, 30, 31

  • – फरवरी (17) लग्न मुहूर्त 1, 2, 3, 4, 5, 6, 12, 13, 14, 17, 18,19, 24, 25, 26, 27, 29

  • – मार्च (09) लग्न मुहूर्त 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7,11,12

  • – अप्रैल (07) लग्न मुहूर्त 18, 19, 20, 21, 23, 24, 25

  • – जुलाई (08) लग्न मुहूर्त 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 16

  • – नवंबर (07) लग्न मुहूर्त 17, 18, 22, 23, 24, 25, 26

  • – दिसंबर (09) लग्न मुहूर्त 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13, 15

Next Article

Exit mobile version