Loading election data...

आज से खरमास खत्म, अब बजेंगी शहनाइयां, जानें जनवरी से लेकर दिसंबर तक के विवाह मुहूर्त

Vivah Muhurat 2024: हिंदू धर्म में खरमास के दौरान कोई भी शुभ कार्य करना वर्जित माना जाता है, इसी के चलते खरमास के दौरान कोई भी मांगलिक कार्य जैसे की शादी, मुंडन, गृह प्रवेश कार्यों पर रोक लग जती है. आज खरमास खत्म हो गया.

By Radheshyam Kushwaha | January 15, 2024 10:00 AM
an image

Vivah Muhurat 2024: हिंदू धर्म में खरमास को शुभ नहीं माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में जब सूर्य वृश्चिक राशि से धनु राशि में प्रवेश करते हैं तो खरमास शुरू हो जाता है. वहीं जब सूर्य मकर राशि में पहुंचते है तो उस दिन खरमास का समापन हो जाता है. फिर सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाते है. सूर्य देव 15 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश कर चुके है. आज खरमास समाप्त हो गया. खरमास खत्म होते ही सारे मांगलिक कार्य भी प्रारंभ हो गए.

शादी की शुभ तिथियां और मुहूर्त

खरमास आज 15 जनवरी को समाप्त हो गया. 16 जनवरी से ही विवाह मुहूर्त आरंभ हो जाएंगे. जनवरी माह में इस बार विवाह के 9 मुहूर्त हैं. वहीं मई, जून, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर महीने में विवाह का कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं है, इस महीने आप शादी की योजना न बनाएं तो बेहतर होगा.

15 जनवरी से खरमास समाप्त

खरमास की समाप्ति 15 जनवरी 2024 दिन सोमवार को हो गयी. सूर्य जब मकर राशि में प्रवेश करते हैं तो खरमास की अवधि खत्म हो जाती है. आज से सूर्य उत्तर दिशा की ओर गमन करते हैं. मकर संक्रांति से सूर्य का प्रकाश तेज होने लगता है. इस दिन से देवी-देवताओं के दिन शुरू हो जाते हैं. मकर संक्रांति के बाद से देवशनयी एकादशी तक गृह प्रवेश, नए वाहन-भूमि की खरीदारी, विवाह, जनेऊ संस्कार, अन्नप्राशन संस्कार, नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं.

Also Read: Vivah Muhurat 2024: नए साल में ये दिन होंगे विवाह के लिए बहुत शुभ, जानें इस वर्ष के विवाह मुहूर्त
2024 में शुभ विवाह की तारीख

  • जनवरी में होगा इतने दिन विवाह- 16,17,20,21,22,27,29,30 और 31 तारीख तक।

  • फरवरी में होगा इतने दिन विवाह- 4,6,7,8,12,13,17,,24,25,26 और 29 तारीख तक।

  • मार्च में होगा इतने दिन विवाह- 1,2,3,4,5,6,7,10,11 और 12 तारीख तक।

  • अप्रैल में होगा इतने दिन विवाह- 18,19 और 20 तारीख तक।

  • जुलाई में होगा इतने दिन विवाह- 9,11,12,13,14 और 15 तारीख तक।

  • नवंबर में होगा इतने दिन विवाह- 12,13,16,17,18,22,23,25,26,28 और 29 तक।

  • दिसंबर में होगा इतने दिन विवाह- 4,5,9,10 और 14 तारीख तक।

Exit mobile version